राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नरेंद्र खीचड़ अगर चुनाव जीते तो युवाओं में गलत संदेश जाएगा- श्रवण कुमार - Shishram Ola

झुंझुनूं लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार ने कहा है कि वो भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र खीचड़ के पैग लेने की बात को इसलिए ज्यादा टारगेट कर रहा हूं कि युवाओं को एक मैसेज देना है. ऐसा व्यक्ति पहले एमएलए बन गया है और उसके बाद सांसद बन जाएगा तो युवा यह सोचेगा कि शराब पीने से आगे बढ़ा जा सकता है.

नरेंद्र खीचड़ अगर चुनाव जीते तो युवाओं में गलत संदेश जाएगा- श्रवण कुमार

By

Published : Apr 6, 2019, 4:31 PM IST

गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र खीचड़ ने एक सभा में यह कहा था कि 5 वोट बढ़ाओ और एक पैग ज्यादा लगाओ. इसके बाद से ही कांग्रेस के प्रत्याशी श्रवण कुमार लगातार उनकी इसी बात को लेकर टारगेट कर रहे हैं.

श्रवण कुमार का शानदार ड्रेसिंग सेंस
झुंझुनूं के नेताओं में श्रवण कुमार अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने जाते हैं. यह पूछा गया कि आपका ड्रेसिंग सेंस भी मोदी जी की तरह शानदार है तो उन्होंने यह कहा कि मैं बचपन से ही अच्छे कपड़ों का शौकीन रहा हूं लेकिन मेरी तुलना मोदी से मत करिए मैं बाल-बच्चे दार आदमी हूं. मोदी जी तो 1994 के बाद में अच्छी ड्रेस पहनने लगे हैं लेकिन मैं तो मेरे जन्म के 2 साल बाद से ही अच्छे कपड़े पहनता आ रहा हूं.

नरेंद्र खीचड़ अगर चुनाव जीते तो युवाओं में गलत संदेश जाएगा- श्रवण कुमार

केवल एक ही बात कर रहे हैं विरोधी
वहीं हाल ही में ओला परिवार के समर्थकों की ओर से यह आरोप लगाया गया था कि श्रवण कुमार शीशराम ओला की मृत्यु के 5 साल बाद तक तो कभी उनकी समाधि पर नहीं गए. अब वोट लेने के लिए उनकी समाधि पर गए हैं. इस बात पर श्रवण कुमार ने कहा कि लोगों को केवल एक ही बात बची है जिसके ऊपर वे बार-बार बातें कर रहे हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है और वह पहले भी वहां जाते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details