राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी और मेनका गांधी से मिली तो सब मुझे पहले से जानते थे : राष्ट्रपति अवार्डी रुमा देवी Exclusive

बाड़मेर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रेगिस्तान की आठवीं पास रूमा देवी को राष्ट्रपति के हाथों अवॉर्ड मिला. इससे वो काफी खुश हैं. उनसे खास बातचीत में उन्होंने बताया कि जब वो पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेनका गांधी समेत बड़े लोगों से मिली तो उनका रिएक्शन कैसा था.

फोटो

By

Published : Mar 14, 2019, 8:00 PM IST

राष्ट्रपति से अवार्ड मिलना और उसके बाद प्रधानमंत्री सहित मेनका गांधी से मिलना रुमा देवी के लिए किसी सपने से कम नहीं है. रूमा देवी कहती है कि जब उनकी शादी हुई थी तो वो पहली बार गांव से बाड़मेर शहर में आई थीं. उनके मुताबिक उन्होंने कभी शहर भी नहीं देखा था दिल्ली का तो वो क्या सोचती लेकिन हालातों ने उन्हें काम करने पर मजबूर कर दिया. फिर उन्होंने सोचा क्यों न वो अपने हाथों से हुनर कशीदाकारी का काम शुरू करें और यहीं से उनके नए जीवन की शुरुआत हुई.
रूमा देवी जब दिल्ली में थी इस दौरान रूमा देवी ने कहा कि जब वह प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और मेनका गांधी से मिलने गई तो उनको उनके काम के बारे में सब कुछ पता था. यह सुनकर वो एकदम चौंक गई कि आखिर देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी उनके काम के बारे में पता है. इससे बड़ा खुशी का कोई मौका उनके जीवन में नहीं आया.
राष्ट्रपति अवार्ड मिलने के बाद रूमा देवी जब पहली बार बाड़मेर पहुंची. तो वहां पर रूमा देवी का भव्य स्वागत ढोल-नागाड़ों के साथ ही लोक गीतों के साथ किया गया. इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने रूमा देवी को माला पहनाई और मिठाई खिलाई. यह सब वह महिलाएं हैं जो रूमा देवी के साथ काम करती हैं
रूमा देवी का कहना है कि उन्हें गांव में औरतों को काम में लाने में पहले बड़ी दिक्कत होती थी क्योंकि लोग महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकालते थे लेकिन उन्होंने इतना बड़ा समूह तैयार किया कि आज हर कोई महिला उनके पास काम मांगने के लिए चल कर आ जाती है यह उनके लिए बहुत खुशी की बात है.

देखें वीडियो

रूमा देवी का कहना है कि वह चाहती है कि लोग अपने घरों से महिलाओं के साथ ही बेटियों को पढ़ाने लिखाने के साथ ही उनको आगे बढ़ने में परिवार के लोग सहयोग करें ताकि जिस तरीके से उन्होंने मुकाम हासिल किया है. वो चाहती हैं कि उनसे भी बड़े मुकाम बाड़मेर जिले की महिलाएं हासिल करें.
इस दौरान रूमा देवी के स्वागत में सैकड़ों महिलाओं ने लोक गीत भी गाए. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में असाधारण काम के लिए रुमा देवी को ₹100000 और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. उल्लेखनीय है कि रूमा देवी को पिछले वर्ष राज्यपाल द्वारा गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुकी हैं. साथ ही स्कूल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित होकर जिले व देश का नाम रोशन कर चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details