राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिग्गज जाट नेत्री मदेरणा द्वारा कुर्सी से उतारकर जमीन पर बिठाए जाने से मैं आहत हूं...तनाव में हूं - सरपंच चंदू देवी - SKG

जोधपुर. 2 दिन पूर्व ओसिया के खेतासर गांव में विधायक दिव्या मदेरणा की धन्यवाद सभा में खेतासर सरपंच चंदू देवी को भरी सभा में कुर्सी से उठाकर नीचे बैठाने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है. इस मामले पर मंगलवार को जोधपुर में समस्त सरपंच संघ की मीटिंग हुई.

फोटो.

By

Published : Mar 19, 2019, 6:32 PM IST

मीटिंग में दिव्या मदेरणा द्वारा किए गए महिला सरपंच के साथ बर्ताव को गलत मानते हुए विधायक दिव्या मदेरणा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है. साथ ही इस पूरे मामले में अब सरपंच चंदू देवी का बयान सामने आया है.

सरपंच चंदू देवी ने कहा कि वो एक ग्रामीण परिवेश की सरल महिला हैं. वो ज्यादा राजनीति नहीं जानती. ग्रामीण लोगों ने उन पर दबाव बनाया और कहा कि आप सरपंच है इसलिए आप कुर्सी पर बैठे और तब वो कुर्सी पर बैठी. इस दौरान विधायक दिव्या जी ने उनसे इशारा करके नीचे बैठने के लिए कहा जिस पर उन्होंने उनकी बात मानते हुए भरी सभा मे नीचे जा कर बैठ गई. पूरी सभा के दौरान में नीचे ही बैठी रही.

देखें वीडियो


सरपंच का कहना है कि वो सरपंच बनने से पहले बीजेपी से जुड़ी हुई है और उनके पति बीजेपी से जुड़े हुए हैं. शायद यही कारण रहा होगा कि उन्होंने मुझे नीचे बैठने के लिए कहा होगा. सरपंच चंदू देवी ने बताया कि विधायक एक महिला है और वो भी अपने क्षेत्र की महिला जनप्रतिनिधि हैं और मुझे समझ नहीं आ रहा कि दिव्या जी ने उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया लेकिन दिव्या जी के इस व्यवहार के कारण वो भारी तनाव में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details