राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी ने मोबाइल पर नहीं की बात...तो पति ने काटी नस - rajasthan

धौलपुर के बाड़ी उपखंड शहर में बीती सोमवार रात पत्नी से नाराज पति ने धारदार ब्लेड से अपने हाथ की नसों को काट दिया. जिसके बाद युवक को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया.

पति ने पत्नी के बात ना करने पर की आत्महत्या का प्रयास

By

Published : May 14, 2019, 11:10 AM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड शहर के किरी मोहल्ले में बीते सोमवार रात एक नया मामला देखने को मिला. जहां पत्नी से नाराज पति ने धारदार ब्लेड से अपने हाथ की नसों को काट दिया. युवक को घर में खून से लथपथ पड़ा देख परिजनों के होश उड़ गए और उसे बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. लेकिन युवक के अधिक ब्लीडिंग होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया.

पति ने पत्नी के बात ना करने पर की आत्महत्या का प्रयास

जानकारी के अनुसार बाड़ी शहर के किरी मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय राहुल पुत्र शिवचरण बीते कल परिजनों के साथ अपने छोटे भाई का रिश्ता तय करने सरमथुरा क्षेत्र के गांव खिन्नोट में गया था, लेकिन राहुल की पत्नी के पीहर में भी शादी का कार्यक्रम था. लिहाजा पत्नी राहुल के साथ नहीं जाकर अपने मायके चली गई. जिससे दोनों पति-पत्नी में बहस हो गई.

राहुल जब छोटे भाई का रिश्ता तय करके अपने घर पहुंचा तो उसने पत्नी से फोन पर बात करने की कोशिश की. लेकिन बार-बार प्रयास करने पर जब पत्नी ने बात नहीं हुई तो राहुल ने धारदार ब्लेड लेकर अपने हाथ की नसों को काट दिया. जिससे वह खून से लथपथ होकर कमरे में फर्श पर गिर गया.

उसके बाद परिजनों ने राहुल को खून से लथपथ अवस्था में देखा तो उनके होश उड़ गए. परिजन घायल को स्थानीय सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां अधिक खून बहने के कारण चिकित्सकों ने उसे राजकीय जिला अस्पताल रैफर कर दिया.फिलहाल घायल युवक राहुल का जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में उपचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details