राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेवाड़ में शुरू हुई फाग महोत्सव की धूम शुरू, राजसमंद में उड़ने लगे अबीर -गुलाल - holi

मेवाड़ में फाग महोत्सव की धूम शुरू हो चुकी है. मेवाड़ के राजसमंद जिले में शनिवार को महिला दिवस और फाग महोत्सव के तहत विनायक मंदिर में प्रेरणा ग्रुप के की ओर से फाग महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

देखें फोटो

By

Published : Mar 10, 2019, 12:17 PM IST

राजसमंद. मेवाड़ में फाग महोत्सव की धूम शुरू हो चुकी है. मेवाड़ के राजसमंद जिले में शनिवार को महिला दिवस और फाग महोत्सव के तहत विनायक मंदिर में प्रेरणा ग्रुप के की ओर से फाग महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

देखें वीडियो


जहां सैकड़ों महिलाओं ने एक तरफ होली के गानों में थिरकती नजर आई तो वहीं दूसरी तरफ एक दूसरे को रंग लगाती और मस्ती करती नजर आई. बता दें कि माघ पूर्णिमा के पूजन के साथ ही होली रोपण कर दिया जाता है. इसके साथ ही होली शुरू होती है. मेवाड़ के नाथद्वारा में और चारभुजा मंदिर द्वारिकाधीश मंदिर में फागोत्सव की धूम बढ़-चढ़कर देखी जाती है. अबीर और गुलाल उड़ने लगते हैं.


गौरतलब है कि देश विदेश से श्रद्धालु नाथद्वारा में होली का फाग उत्सव मनाने आते हैं. वहीं फागुन का महीना लगते ही महिलाएं सांवरिया के भजनों के साथ पारंपरिक त्यौहार में विलीन हो जाती है और फाग महोत्सव की धूम देखने को मिलती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details