जैसलमेर. जिले के साइबर सेल के हेड कांस्टेबल मुकेश वीरा को जयपुर में सम्मानित किया जाएगा. इस खबर के बाद जिला पुलिस में खुशी की लहर है. बता दें कि साइबर सेल में तैनात रहते हुए वे जिले के विभिन्न थानों की विशेष टीम में रहे. इस दौरान उन्होंने कई संगीन अपराधों का पर्दाफाश किया और वारदातों को सुलझाया.
वीरा ने किया जिले का नाम रोशन...जयपुर में मिलेगा सम्मान, जानें पूरी कहानी
जैसलमेर के साइबर सेल के हेड कांस्टेबल मुकेश वीरा को जयपुर में सम्मान दिया जाएगा. हेड कांस्टेबल मुकेश बीरा को सम्मानित किए जाने के खबर के बाद जिला पुलिस में खुशी की लहर है.
हेड कांस्टेबल मुकेश वीरा को जयपुर में सम्मान दिया जाएगा
वहीं, साइबर कौशल, सूचना एकत्रित करने और अपराध नियंत्रण में अत्यंत सराहनीय कार्य करने पर पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित कमेटी की ओर से अनुशंसा करने के लिए राज्य स्तर पर पुलिस महानिदेशक राजस्थान, जयपुर के द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले वीरा को अत्यंत सराहनीय कार्य करने पर पुलिस मुख्यालय द्वारा गैलेंट्री प्रमोशन, राजस्थान पुलिस अवार्ड 2016 और विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया है.