राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला : दूसरे दिन भी हाइवे और रेलवे ट्रैक हैं जाम...रोडवेज ने डायवर्ट की बसें - Highway Jam

करौली/भीलवाड़ा. 5% आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज की ओर से हाइवे का जाम दूसरे दिन भी जारी है. हाइवे बंद होने से यात्री काफी परेशान है. रोडवेज बसों के संचालन पर भी काफी असर पड़ रहा है. जाम की वजह से रोडवेज बसों के रूट में बदलाव कर यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं रेल यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Feb 10, 2019, 2:58 PM IST

करौली में स्टेट हाईवे जाम
करौली हिंडौन स्टेट हाईवे मार्ग दूसरे दिन भी जाम रहा. हालांकि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रोडवेज विभाग ने हिण्डौन होकर बाहर जाने वाली 10 बसों को डायवर्ट कर मोठियापुरा-फैलीकापुरा और गंगापुर-वजीरपुर- होते हुए यात्री को ज्ञंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. तो वहीं जिले के हिण्डौन शहर स्थित रेलवे स्टेशन पर दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पूरी तरह से जाम रहा. जिले के हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें बिल्कुल बंद रही जिससे बाहर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

भीलवाड़ा में नेशनल हाइवे जाम
भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र में गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर नेशनल हाईवे जाम किया. भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र के सैकड़ों गुर्जरों ने देवसेना अध्यक्ष लादू लाल गुर्जर के नेतृत्व में आरक्षण की मांग को लेकर हाइवे पर डेरा डाल दिया है. भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले एनएच-148 डी गुलाबपुरा-भीम हाईवे पर परासोली गांव के निकट जाम लगाकर आरक्षण की मांग की जा रही है.
आरक्षण की मांग को लेकर शनिवार को सवाईभोज मंदिर में रणनीति बनाई गई थी. हाइवे पर जाम से दोनों तरफ यातायात बाधित हो गया है. वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतारे लगी हुई हैं.

देखें Video

देवसेना के जिलाध्यक्ष लादू लाल गुर्जर ने कहा कि जब केंद्र सरकार सवर्ण को 10 प्रतिशत आरक्षण चंद दिनों में दे देती है. लेकिन प्रदेश की सरकार काफी समय से गुर्जर आरक्षण की मांग को पूरी नहीं कर रही है. इसी को लेकर हमने एनएच 148डी पड़ासोली के पास जाम लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द हमारे समाज के लोगों को आरक्षण दिया जाए जिससे हमारे को भी नौकरी में और अन्य भार्तियों में लाभ मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details