सवाई माधोपुर. जिले में चार दिन पहले दो समुदायों के बीच हुए खूनी संघर्ष में गुर्जर समाज के 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इसी को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए गुर्जर नेता कर्नल बैंसला सवाई माधोपुर पहुंचे. बैंसला ने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से मुलाकात कर पीड़ितों का हाल जाना. इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में करीब 1 घंटे तक बैठक चली.
दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष मामले में कर्नल बैंसला ने पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से की मुलाकात, अस्पताल पहुंच घायलों का जाना हाल - sawai madhopur
गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला रविवार को सवाई माधोपुर पहुंचे. यहां उन्होंने 4 दिन पहले कस्बे में नवाज के वक्त डीजे बजाने की बात को लेकर दो समुदायों के बीच हुए खूनी संघर्ष मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली.
जिसमें बैंसला ने मामले में पुलिस की ओर से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली. वहीं, निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग भी की. बैठक के बाद बैंसला जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की. इस दौरान अस्पताल में लोगों ने कर्नल बैंसला से चिकित्सकों द्वारा उपचार में लापरवाही बरतने की शिकायत की. जिस पर उन्होंने अस्पताल से वार्ता कर घायलों का उपचार ठीक तरह से करने की हिदायत दी. साथ ही मेडिकल बोर्ड बिठाकर सभी घायलों का पूरा चेकअप कराने के निर्देश दिए. साथ ही किसी भी घायल की हालत बिगड़ने पर चिकित्सा प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने की बात कही.
बैंसला ने लोगों से आपसी सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. घायलों से मिलने के बाद कर्नल बैंसला घायलों के गांव बाढ़पुर के लिए रवाना हो गए, जहां वे गुर्जर समाज के लोगों के साथ बैठकर दोनों समुदायों के बीच घटित हुई घटना को लेकर चर्चा करेंगे. बता दें कि इस दौरान कर्नल बैंसला के साथ गुर्जर नेता भूरा भगत उनका बेटा विजय बैसला भी मौजूद रहे.