जयपुर.पुलिस मुख्यालय ने सीसीटीएनएस सिस्टम में कुछ तकनीकी बदलाव किए गए हैं. जिसके बाद अब परिवादी को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने पर परिवाद नंबर भी दिया जाएगा. इसके साथ ही उस परिवाद को पुलिस के आला अधिकारी भी देख पाएंगे.
ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने पर मिलेगा परिवाद नंबर - online FIR
पुलिस मुख्यालय ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने वाले व्यक्ति को अब परिवाद नंबर देने की एक नई व्यवस्था शुरू की है. इसके लिए सीसीटीएनएस सिस्टम में कुछ तकनीकी बदलाव किए गए हैं.
सीसीटीएनएस पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस तुरंत सुनवाई करेगी. यदि ऑनलाइन प्राप्त हुई शिकायत पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो आला अधिकारी कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर एक्शन लेंगे.
डीजीपी कपिल गर्ग का कहना है कि पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है और पुलिस को जिम्मेदार बनकर काम करना है. सीसीटीएनएस पर इस नए ऑप्शन के बाद अब उन पुलिसकर्मियों के लिए काफी परेशानियां खड़ी होने वाली है जो परिवादी की शिकायतों पर जरा भी अमल नहीं किया करते हैं.