राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Budget 2019 : ग्रेच्‍युटी की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया

वित्‍त मंत्री ने बड़ा एलान करते हुए ग्रेच्‍युटी की सीमा को बढ़ाया है.

By

Published : Feb 1, 2019, 3:27 PM IST

डिजाइन फोटो

नई दिल्ली. मोदी सरकार अपने कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश कर रही है. ऐसे में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल मोदी सरकार का विजन जनता के सामने रखा. वित्‍त मंत्री ने बड़ा एलान करते हुए ग्रेच्‍युटी की सीमा को बढ़ाया है.वेतनभोगी सेक्‍टर के लिए बड़ा फैसला लेते हुए वित्‍त मंत्री ने ऐलान किया है कि ग्रेच्‍युटी की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाएगा. यह प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट है.

छोटे किसान के बैंक खाते में 6 हजार सालाना
वहीं बजट में 'पीएम किसान सम्मान निधि' नाम की योजना को मंजूरी दी गई है. जिसके तहत दो हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसानों के खाते में दो हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी. इस योजना से देश के 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा. साथ ही ये योजना1 दिसंबर 2018 से योजना लागू होगी. जिसकी पहली किस्त जल्द खाते में आएगी. पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 75000 करोड़ का पैकेज जारी किया गया है.

मातृ वंदना योजना की शुरूआत
वहीं गर्भवती महिलाओं के लिए मातृ वंदना योजना की भी शुरुआत हुई है. 26 हफ्ते की मैटरनिटी लीव की घोषणा यानि अब 6 महीने की छुट्टी मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details