राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान शिक्षक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा का जताया आभार

राजस्थान शिक्षक कांग्रेस ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए बदलावों को सराहा है. शिक्षक कांग्रेस के अध्यक्ष बीएल सोनी ने कहा कि पिछली सरकार ने हमारी मांगे नहीं सुनी. वर्तमान सरकार का आभार जताते हुए कहा कि सरकार ने सभी मांगे मानकर शिक्षक वर्ग को राहत पहुंचाई है.

राजस्थान शिक्षक कांग्रेस के सदस्य

By

Published : Jun 3, 2019, 6:18 PM IST

जयपुर. राजस्थान शिक्षक कांग्रेस के द्वारा राजस्थान सरकार में शिक्षा व्यवस्था में लिए गए बदलाव के निर्णयों से शिक्षकों में खुशी के माहौल है. इसी के चलते राजस्थान शिक्षक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का धन्यवाद किया है. राजस्थान शिक्षक कांग्रेस के अध्यक्ष बीएल सोनी ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की मांग के अनुसार समय में कमी करते हुए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सरकार ने राहत दी है.

राजस्थान शिक्षक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा का जताया आभार


साथ ही पिछली सरकार पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार में 5 वर्ष तक कई आंदोलन किए गए. लेकिन, सरकार ने अपनी हठधर्मिता के कारण विद्यालयों के समय में कमी नहीं की. वहीं उन्होंने वर्तमान सरकार का आभार जताते हुए कहा कि सरकार ने 3 लाख शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षकों से राहत देते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश एवं आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित नहीं कर उन्हें तनाव से मुक्त किया है.

उन्होंने आगे बताया कि शैक्षिक कैलेंडर में परिवर्तन का शिक्षा सत्र 1 जुलाई से प्रारंभ भी किया गया. शीतकालीन छुट्टियां 7 दिवस करने में छात्रों एवं अभिभावकों में खुशी है. कांग्रेस सरकार ने बिना आंदोलन के संगठन की मांग पर राहत प्रदान की है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक और बड़ा वादा किया है, जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय पर अंग्रेजी माध्यमों के सरकारी विद्यालय प्रारंभ करने का भी तोहफा दिया है. राजस्थान शिक्षक कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार माध्यमिक परीक्षा के रिजल्ट सरकारी स्कूलों में 6.83% की वृद्धि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details