जैसलमेर.भारत पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में अचानक टिड्डी दल की दस्तक ने धरती पुत्रों को चिंता में डाल दिया है. वहीं सूचना मिलते ही टिड्डी नियंत्रण दल ने कार्रवाई आरंभ कर दी है.
जैसलमेर : सरहदी इलाके में नजर आया टिड्डी दल...किसानों में मचा हड़कंप - कृ
भारत पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में अचानक टिड्डी दल की दस्तक ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. वहीं सूचना मिलते ही टिड्डी नियंत्रण दल ने कार्रवाई आरंभ कर दी है.
जानकारी के अनुसार पोकरण के रामदेवरा क्षेत्र के गलर गांव में टिड्डी दल आने से किसानों में हड़कंप मच गया. गत 2 दिनों से गांव के करीब 1 किलोमीटर क्षेत्र में टिड्डी दल आया हुआ है. टिड्डी दल किसानों के खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे हैं.
टिड्डी दल की सूचना मिलने पर प्रशासन और कृषि विभाग तथा टिड्डी नियंत्रण दल मौके पर पहुंच गया है. टीमों की ओर से 1 किलोमीटर क्षेत्र में छिड़काव कर टिड्डी दल को नियंत्रित करने का प्रयास किए जा रहे हैं.