राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दादा की इच्छा पूरी करने के लिए पोते ने बैलगाड़ी पर निकाली बारात - बारात

पाली के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में गुरुवार को एक अनूठी शादी देखने को मिली. जहां दूल्हे ने अपने दादा की इच्छा पूरी करने के लिए धूमधाम से बैलगाड़ी पर अपनी बारात निकाली. जिसे देखकर हर कोई उत्सुक हो गया.

दादा की इच्छा पूरी करने के लिए पोते ने बैल गाड़ी में निकली बारात

By

Published : May 16, 2019, 1:49 PM IST

पाली. जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के पाचेटिया गांव में गुरुवार को एक अनोखी शादी देखने को मिली. जहां गांव में रहने वाले कमलेश ने अपने दादा की इच्छा पूरी करने के लिए धूमधाम से बैलगाड़ी पर अपनी बारात निकाली. गांव से जब बैलगाड़ी पर यह बारात निकली तो हर कोई इसे देखने के लिए आतुर हो गया.

दादा की इच्छा पूरी करने के लिए पोते ने बैल गाड़ी में निकली बारात

बताया जा रहा हैं कि कमलेश की शादी को लेकर उसके दादा बाबूलाल ने एक इच्छा रखी. जिसके तहते उसके दादा ने बारात में लग्जरी कारों और बसों को ले जाने के बजाय परंपरागत बैलगाड़ी पर बारात ले जाने की बात कही.

वहीं दादा की इस इच्छा का मान रखने के लिए कमलेश ने बैलगाड़ी में ही बारात निकालने का फैसला किया.फिर क्या था 150 से ज्यादा बाराती 10 बैलगाड़ियों पर दूल्हे के साथ सवार हो गए. सबसे आगे दूल्हे की बैल गाड़ी थी इसके पीछे-पीछे बारातियों की बैल गाड़ी. बता दें कि करीब 20 किलोमीटर का रास्ता बारात ने बैलगाड़ी पर तय किया. जिसके बाद धूमधाम से दूल्हा दुल्हन को लेने पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details