राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इंदिरा गांधाी के आपातकाल से नहीं डरे तो अब क्या डरेंगे...गहलोत को बीजेपी का करारा जवाब - rajasthan

प्रदेशभर में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता जेलभरो आंदोलन के तहत 1 लाख से अधिक गिरफ्तारी देंगे. सिविल लाइंस फाटक पर सिर्फ जयपुर शहर से ही करीब 4 लाख कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जेल भरो आंदोलन में भाग लेंगे.

कालीचरण सराफ

By

Published : Feb 7, 2019, 7:58 PM IST

जयपुर. कालीचरण सराफ ने गहलोत के बयान को गीदड़ भभकी बताते हुए कहा कि भाजपा जब इंदिरा गांधाी के समय के आपातकाल से नहीं ड़रे, तो अब क्या ड़रेंगे. पहले भाजपा गहलोत सरकार के किसानों की कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ते का मुद्दा लेकर जेलभरो आंदोलन करने जा रही थी. भले ही विपक्ष की मांगो पर प्रदेश सरकार ने काम शुरू कर दिया है, लेकिन भाजपा ने अब अपनी मांगों में संशोधन कर विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया.

कालीचरण सराफ

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ और पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी के अनुसार प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या करीब 33 लाख है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार महज 1 लाख बेरोजगारों को ही इसका लाभ दे रही है. उसमें भी महिला और पुरूष के बेरोजगारी भत्ते में अंतर दिया गया है. कालीचरण सराफ ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र से करीब 500 लोग गिरफ्तारी देने आएंगे.
उनके अनुसार किसानों की कर्जमाफी पर भी सरकार धोखा दे रही है,क्योंकि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की घोषणा की थी और उस पर अमल करने पर प्रदेश सरकार पर करीब 99 हजार करोड का भार आता. लेकिन अब महज 2 लाख रूपए तक ही कर्ज माफी कर रहे हैं. उसमें भी पिछली सरकार के 50 हजार के किसान कर्ज माफी का लाभ पाने वाले किसानों को इसमें से हटा दिया. वहीं आर्थिक रूप से पिछडे़ सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की दिशा में प्रदेश सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details