बाड़मेर.राजस्थान के रेगिस्तान में इस बार जबरदस्त तरीके से अकाल पड़ गया है. जिसके चलते गोवंश खतरे में आ गया है. ऐसी कई तस्वीरें सामने आई जिसमें सैकड़ों की तादाद में गोवंश चारा और पानी के अभाव में दम तोड़ता नजर आया. वहीं पिछले कई दिनों से लगातार प्रदर्शन भी किए गए थे. अब सरकार ने 20 करोड़ का विशेष पैकेज बाड़मेर जिले के लिए जारी करने की घोषणा की है.
पशुधन बचाने के लिए बाड़मेर को 20 करोड़ का विशेष पैकेज, गहलोत सरकार ने की घोषणा - Ashok Gehlot
गोवंश को बचाने के लिए गहलोत सरकार ने बाड़मेर के लिए 20 करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा की है. इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि अब गोवंशों की मौत पर अंकुश लगेगा. पैकेज के तहत मिलने वाले पैसे से कलेक्टर के निर्देशन में कई पशु शिविर खोले जाएंगे जहां से जिलेभर में चारे पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी.
बाड़मेर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पशुधन संरक्षण के लिए विशेष पैकेज के तहत पशु शिविर खोले जाएंगे. गुप्ता के अनुसार पशु शिविर खोलने के लिए ऑनलाइन प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में हिमांशु गुप्ता ने बैठक के दौरान कहा कि बाड़मेर जिले में पशुधन संरक्षण के लिए 20 करोड़ रूपए की विशेष पैकेज प्राप्त हुई है. नई दिशा निर्देश के अनुरूप शिविर में अब समस्त कैटेगरी के पशुओं को लाभान्वित किया गया है. उन्हें एवं विकास अधिकारियों को संबंधित ग्राम पंचायतों के जरिए पशु शिविर खोलने के प्रस्ताव ऑनलाइन करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
सरकार के विशेष पैकेज घोषणा के बाद बाड़मेर जिले की किसानों ने राहत की सांस ली है क्योंकि लगातार अकाल मरने की वजह से गोवंश खतरे में आ गया था. लगातार गोवंश के मरने की खबर आ रही थी. अब सरकार ने विशेष पैकेज के तहत सभी तरह की गोवंश को बचाने के लिए चारे पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.