अलवर.जिले में कैंसर और हार्ट की बीमारी सबसे ज्यादा तेजी से फैल रही है. इसके अलावा राजस्थान में एक्सीडेंट में हेड इंजरी की वजह से सबसे ज्यादा मौत अलवर में होती हैं. डॉक्टर्स डे पर अलवर दौरे पर आए राजस्थान के प्रसिद्ध हार्ट, कैंसर और न्यूरो सर्जन ने मीडिया से बात करते हुए यह बाते कहीं. उन्होंने सोमवार को अलवर में आईएमए की ओर से डॉक्टर्स डे पर नि:शुल्क शिविर आयोजित किया था. जिसमें गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का इलाज किया गया.
वरिष्ठ हार्ट विशेषज्ञ डॉक्टर आरके शर्मा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी जंक फूड और रिफाइंड खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं और घूमना फिरना और व्यायाम करना बंद कर दिया है. इसकी वजह से हार्ट अटैक जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही है. इसलिए लोगों को रोजाना 10 हजार कदम पैदल जरूर चलना चाहिए. ताकि जीवन को सुरक्षित किया जा सके.