अलवर.जिले के काठूवास क्षेत्र में महेंद्रगढ़ रोड पर हुए एक सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. शनिवार को युवकों के शव एक साथ पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. जबकि एक युवक अलवर का रहने वाला है. युवकों की मौत से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. हादसे में मारे गए सभी युवक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं.
अलवर : सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत - friends
अलवर के काठूवास क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए सभी युवक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं.
बताया जाता है कि अटेली से महेंद्रगढ़ मार्ग पर भांडोर के समीप तीन युवकों की गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें गांव मीरपुर के लव कौशल उम्र 30 वर्ष, मयूर राघव उम्र 17 वर्ष और नितिन राघव उम्र 19 वर्ष की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में एक युवक गांव के सरपंच देवेंद्र का बेटा भी शामिल है. जबकि घटना में अलवर के नया गांव निवासी अंकित की भी मौत हो गई. अंकित गाड़ी चला रहा था.
इस हादसे में एक युवक दीपक राघव पुत्र नरेंद्र चौकीदार को घायल अवस्था में पीजीआई रोहतक के लिए रेफर किया गया है. इस सड़क हादसे के बाद से युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस की मानें तो अंकित (नया गांव) का 6 माह पहले ही विवाह हुआ था. पुलिस में मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है.