बूंदी. कोर्ट की रोक के बावजूद भी प्रदेश में बजरी का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. जिससे कोर्ट के आदेशों की अवहेलना तो हो ही रही है. साथ ही बजरी खनन में लगे मजदूरों की जान भी जा रही है. ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले की कई मजदूरों की जान अवैध खनन करते वक्त जा चुकी है.
बता दें कि जिले केशवरायपाटन से करीब 10 किलोमीटर दूर चम्बल नदी के किनारे स्थित चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र में अवैध बजरी खनन जारी है. मंगलवार को भी अभयारण्य क्षेत्र में अवैध बजरी खनन चल रहा था. इस दौरान बजरी निकालते वक्त टीला ढहने से चार मजदूरों की मौत हो गई. जिसके बाद शवों को देर रात बाहर निकाला गया.