राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

योग्यतानुसार नौकरी न मिलने से परेशान युवा, ग्रुप-D भर्ती में रेत की बोरी ढोने को मजबूर 'इंजीनियर्स'

आरआरसी (रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ) ने पिछले साल 4762 पदों पर भर्ती निकाली थी. जिसकी लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई है. इसमें पुरुष अभ्यर्थी को 35 किलो का बोझ जबकि महिला अभ्यर्थी को 20 किलो का बोझ लेकर दौड़ लगानी है.

आरआरसी फिटनेस टेस्ट

By

Published : Mar 30, 2019, 10:49 AM IST

जयपुर/प्रयागराज: बीते साल 2018 में रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ ने ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा निकाली थी जिसका दूसरा चरण अब 26 मार्च से शुरू हुआ. प्रयागराज के डीएसए ग्राउंड पर इसके लिए फिटनेस टेस्ट हुआ जिसमें युवाओं में सरकारी नौकरी की लालसा को साफ देखा गया. सरकारी नौकरी की लालसा कहें या फिर बेरोजगारी की पीड़ा, रेलवे की इस सबसे छोटी नौकरी के लिए यूपी के बलिया से आए डिप्लोमा इंजीनियर आलोक यादव 35 किलो रेत की बोरी सिर पर लेकर दौड़ने कौ तैयार हैं. उन्होंने कहा कि दो साल से जेई की भर्ती नहीं निकली है, क्या करें कहां जाएं? रेलवे की ग्रुप डी के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं रखी गई है.


आलोक बताते हैं कि गाजियाबाद के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से उन्होंने 2016 में सिविल से पढ़ायी पूरी की थी. उनकी प्रदेश में 800वीं रैंक आई थी, लेकिन किसी सरकारी विभाग में दो साल से जेई की भर्ती नहीं आई और घर का दबाव है. ऐसे में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी करने के लिए तैयार हो गए. वहीं, आजमगढ़ के दयाशंकर भी सिविल इंजीनियरिंग में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कानपुर से 2016 में डिप्लोमा करके निकले हैं. योग्यता के अनुसार नौकरी नहीं मिली तो रेलवे ग्रुप डी के लिए आवेदन कर दिया. दयाशंकर लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं और अब बारी है रेत की बोरी लेकर दौड़ने की.


इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भूगोल में पीजी कर चुके अवधेश सिंह ने तो पीसीएस का प्री दिया है, लेकिन सरकारी नौकरी की चाह में वे भी ग्रुप डी के आवेदक बन गए. कहते हैं कि पीसीएस में लंबा इंतजार झेलना होता है, जबतक हाथ में बड़ी नौकरी नहीं छोटी ही सही. सहारनपुर के नदीम अहमद मेरठ विश्वविद्यालय से स्नातक हैं. वे रेलवे की सहायक लोको पायलट और आरपीएफ परीक्षाएं देकर ग्रुप डी के लिए शारीरिक परीक्षा देने आए.


कब निकली ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा
आरआरसी (रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ) ने पिछले साल 4762 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसकी लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हुई है. इसमें पुरुष अभ्यर्थी को 35 किलो का बोझ जबकि महिला अभ्यर्थी को 20 किलो का बोझ लेकर दौड़ लगानी होती है. बोरी में रेत भरकर अभ्यर्थियों को दिया जाता है और वे उसे सिर या कंधे पर रखकर मैदान में 100 मीटर की दौड़ लगाते हैं. इसमें निर्धारित समय दो मिनट का होता है. इसमें सफल होने पर उन्हें एक किमी की और दौड़ पूरी करनी होती है. शुरूआती करीब 20 हजार मासिक वाली इस नौकरी में चयन का यही आधार है.


क्या कहते हैं आरआरसी चेयरमैन विवेक प्रकाश
आरआरसी चेयरमैन विवेक प्रकाश ने कहा कि कोई काम छोटा-बड़ा नहीं है. विकसित देशों में भी हर तरह की नौकरियों में अधिक योग्यता वाले काम कर रहे हैं. योग्य लोग नौकरियों में आएंगे तो ये अच्छा होगा. हालांकि कुछ लोग खुद की तैयारी परखने को अलग-अलग परीक्षाएं देते हैं.


सात अप्रैल को महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा
ग्रुप डी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 459 महिला अभ्यर्थियों को भी बुलाया गया है. महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा 7 अप्रैल को कराई जाएगी. वहीं, गुरुवार को 1000 पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details