राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमानत पर जेल से छूटकर घर जा रहे युवक पर हिस्ट्रीशीटर ने की फायरिंग - bullet

सीकर के दांतारामगढ़ में मारपीट के आरोपी पर फायरिंग का मामला सामने आया है. आरोपी महेंद्र जेल से जमानत पर छूटकर घर जा रहा था. तब उसपर हिस्ट्रीशीटर ओम प्रकाश ने फायरिंग की. जिसमें आरोपी महेंद्र के साथ गाड़ी में सवार रामनिवास के हाथ में गोली लगी. जिसे जयपुर रेफर किया गया है.

जमानत पर जेल से छूटकर घर जा रहे युवक पर हिस्ट्रीशीटर ने की फायरिंग

By

Published : Jun 29, 2019, 10:00 AM IST

सीकर. जिले के दांतारामगढ़ रानोली थाना इलाके में शुक्रवार शाम को एक युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों द्वारा जेल से जमानत पर छूटकर घर जा रहे युवक पर फायरिंग की गई. जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की सुचना है.

जमानत पर जेल से छूटकर घर जा रहे युवक पर हिस्ट्रीशीटर ने की फायरिंग

पुलिस जानकारी के अनुसार मारपीट का आरोपी नांगल निवासी महेंद्र मावलिया जेल से जमानत पर छूटकर घर जा रहा था. त्रिलोकपुर बस स्टैंड पर ओमप्रकाश जाट उर्फ ओपी ठेकेदार कैंपर में अपने साथियों के साथ पहले से ही महेद्र की गाड़ी का इंतजार कर रहा था. जैसे ही महेंद्र की बोलेरो गाड़ी त्रिलोकपुरा स्टैंड पर पहुंची, हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश ने कैंपर से गाड़ी को टक्कर मारी और हवाई फायर किया.

जिसके बाद दोनों गाड़ियां तेज गति से राणोली पुलिया पर पहुंची तो ओमप्रकाश ने तीन फायर और किए. फायरिंग में महिंद्र की बोलेरो गाड़ी में सवार रामनिवास के हाथ में एक गोली लगी और दो गोलियां गाड़ी के शीशे को छूकर निकल गई. गोली लगने के बाद रामनिवास को 108 की सहायता से सीकर के एसके अस्पताल ले जाया गया. जहां से जयपुर रेफर कर दिया.

बता दें कि महेद्र की बोलेरो गाड़ी के चालक श्रीराम द्वारा सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को सीधा रानोली थाने में ले जाकर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. फायरिंग की सूचना मिलने पर सीकर पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर की ओर से जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लगा.

गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश के द्वारा महेंद्र को जेल से छूटने के बाद जान से मारने की धमकी मिली हुई थी. इस पर उद्योग नगर थाना पुलिस के द्वारा महेद्र की गाड़ी को गोरिया के मेहरा होटल तक सुरक्षा प्रदान की गई थी इसके बाद रानोली पुलिस द्वारा सुरक्षा मांगने पर पहले रिपोर्ट देने पर ही सुरक्षा देने की बात कही गई थी.

महेंद्र को जेल से लेने के लिए सीताराम, पप्पू, करणी राम, रामनिवास, श्रीराम, सुरेश और सुल्तान सिंह गए थे

बता दें कि 19 जून को नांगल निवासी महेंद्र मावलिया ने ढाल्यावास श्रीमाधोपुर निवासी ओम प्रकाश उर्फ ओपी पुत्र भानाराम सामोता पर आपसी रंजिश के चलते दांतले से वार कर मारपीट की थी. इस पर 20 जून को रानोली थाने में ओम प्रकाश द्वारा महेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था. जिसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए महेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

जिसके बाद महेंद्र 28 जून को ही जेल से जमानत पर छूटकर अपने गांव नांगल जा रहा था कि घर पहुंचने से पहले ही हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश ने इस वारदात को अंजाम दिया गया. बता दें कि पुलिस के द्वारा जिले भर में नाकाबंदी करवा कर आरोपियों की तलाश की गई लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details