राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

100 रुपए की लेन-देन को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां...एक महिला समेत 8 लोग घायल - police

भरतपुर के कामां में सौ रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई. जिसमें करीब 8 लोग घायल हो गए.

100 रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में फायरिंग

By

Published : May 21, 2019, 12:31 PM IST

भरतपुर . जिले के कामां मेवात क्षेत्र के कैथवाडा थाने के गांव घोघोर में सौ रुपए के लेनदेन को लेकर मगरुद्दीन और हाजी हरेता में जमकर फायरिंग हो गई. फायरिंग के दौरान एक पक्ष की एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के भी कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है.

सूचना मिलने पर कैथवाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कैथवाडा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक पक्ष के सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के लोग अभी अस्पताल में नहीं पहुंचे हैं.

100 रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में फायरिंग

बता दें कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात है. आखिर सवाल यह उठता है कि आचार संहिता लगी होने के बाद भी इनके पास हथियार कहां से आए . वहीं अगर हथियार इनके पास पहले से थे तो पुलिस ने अब तक इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details