भरतपुर . जिले के कामां मेवात क्षेत्र के कैथवाडा थाने के गांव घोघोर में सौ रुपए के लेनदेन को लेकर मगरुद्दीन और हाजी हरेता में जमकर फायरिंग हो गई. फायरिंग के दौरान एक पक्ष की एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के भी कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है.
100 रुपए की लेन-देन को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां...एक महिला समेत 8 लोग घायल - police
भरतपुर के कामां में सौ रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई. जिसमें करीब 8 लोग घायल हो गए.
सूचना मिलने पर कैथवाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कैथवाडा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक पक्ष के सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के लोग अभी अस्पताल में नहीं पहुंचे हैं.
बता दें कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात है. आखिर सवाल यह उठता है कि आचार संहिता लगी होने के बाद भी इनके पास हथियार कहां से आए . वहीं अगर हथियार इनके पास पहले से थे तो पुलिस ने अब तक इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.