राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमान बेनीवाल करने वाले थे कार्यक्रम का उद्धाटन..लेकिन किसी ने लगा दी शामियाने में आग...समर्थकों में रोष - rajasthan

नागौर. जिले के खींवसर में गुरूवार को आयोजित होने वाले छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में लगाए गए शामियाने में बीती रात आग लग गई. इस छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन में स्थानीय विधायक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने वाले थे.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Feb 7, 2019, 5:03 PM IST

आपको बता दें कि खिंवसर छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में लगाए गए टेंट में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही खिंवसर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. साथ ही नागौर से फॉरेंसिक जांच के साथ एफएसएल जांच और mob की टीमों को घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए भी बुलाया गया.


देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार खिंवसर महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन आज होना था. उद्घाटन में स्थानीय विधायक हनुमान बेनीवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने वाले थे .कार्यक्रम की तैयारियों को बीती रात ही अंतिम दौर दिया गया था और आयोजन के लिए टेंट भी बड़े परिसर में खींवसर के खेल मैदान में लगाया गया था .जिसे देर रात को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया.


वहीं घटना को लेकर खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के समर्थकों और छात्र संघ के पदाधिकारियों में रोष देखा जा रहा है और उन्होंने पुलिस से मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है..घटना के बाद मौके पर चार थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है.


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले खिंवसर महाविद्यालय छात्र संघ के कार्यालय उद्घाटन के जरिये एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि हनुमान बेनीवाल इस घटना को लेकर क्या बयान जारी करते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details