जयपुर. सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार देर रात देर रात एक मॉल में चल रहे कॉल सेंटर में अचानक आग लग गई. आग लगते ही वहां पर मौजूद कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई. कर्मचारी वहां से अपनी जान बचाकर भागने लगे. सूचना मिलने पर दमकले मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया. तब तक आग से लाखों रुपए के कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर राख हो गए.
जयपुर में देर रात कॉल सेंटर में लगी आग, लाखों के उपकरण हुए जल कर राख - rajasthan
जयपुर के एक मॉल में स्थित कॉल सेंटर में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई. जिस पर 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने काबू पाया. हालांकि आग से लाखों रुपए के कम्प्यूटर और फर्नीचर जल कर राख हो गए.
आग बुझाने का प्रयास करते दमकलकर्मी
आग की प्रथम वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. जानकारी अनुसार रात करीब 1 बजे सिविल लाइन के पास एक मॉल में आग की लपटें देखी गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे कॉल सेंटर को अपने आगोश में ले लिया. आग की वजह से कम्प्यूटर, प्रिंटर और फर्नीचर जल कर राख हो गए. वही मामले में पुलिस जांच कर रही है.