राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर दिल्ली हाईवे पर चार ट्रकों में एक साथ लगी आग...1 शख्स की जिंदा जलने से हुई मौत, 1 आग में झुलसा - राजस्थान

जयपुर के हरमाड़ा के विश्वकर्मा थाना इलाके के अजमेर-दिल्ली हाईवे पर 4 ट्रकों में आग लग गई. जिसमें एक व्यक्ति के जिंदा जलने और एक जन के गंभीर रूप से झुलसने की खबर है.

अजमेर दिल्ली हाईवे पर चार ट्रकों में लगी एक साथ आग

By

Published : Jun 20, 2019, 8:19 AM IST

जयपुर.राजधानी के हरमाड़ा के विश्वकर्मा थाना इलाके के अजमेर-दिल्ली हाईवे पर गुरूवार सुबह 4 ट्रकों में आग लग गई. यह हादसा बढ़ारना पुलिया के पास हुआ . जिसमें एक व्यक्ति के जिंदा जलने और एक व्यक्ति के गंभीर रूप से झुलसने की सूचना है. मामले की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

अजमेर दिल्ली हाईवे पर चार ट्रकों में लगी एक साथ आग

बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब एक केमिकल से भरे हुए टैंकर ने आगे चल रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी. जिससे तेज धमाका हुआ और टैंकर में आग लग गई. इसके बाद ट्रेलर भी आग की चपेट में आ गया और देखते ही देखते दोनों में भीषण आग लग गई.

बता दें कि धमाका इतना जोर से था कि बढ़ारना पुलिया के नीचे खड़े दो ट्रकों ने भी आग की चिंगारी पकड़ ली. जिससे एक ही समय पर 4 ट्रकों में आग लग गई. आग लगने के बाद आसमान में धुएं के गुबार उठने लगे.बता दें कि अन्य ट्रकों के चालक और परिचालकों ने कूदकर अपनी जान बचा ली. आग की लपटों को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची हैं . बता दें कि आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details