राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थानी भाषा, कला,संस्कृति को बढ़ावा देने वाली फिल्मों को किया जाएगा प्रोत्साहित : बीडी कल्ला - समिति

जयपुर सचिवालय में आयोजित राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल के अनुदान देने के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की मंगलवार को बैठक हुई. जिसमें कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला भी बैठक में शामिल हुए. जहां उन्होने कई महत्तवपूर्ण निर्देश भी दिए.

राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने वाली फिल्मों को किया जाएगा प्रोत्साहित

By

Published : Jun 19, 2019, 9:03 AM IST

जयपुर. राजस्थानी भाषा, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली फिल्मों को राज्य सरकार प्रोत्साहित करेगी. इसी को लेकर जयपुर सचिवालय में मंगलवार को राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई. इस दौरान कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने राजस्थानी भाषाओं को बढ़ावा देने वाली फिल्मों, फेस्टिवलस और सीरियलस को प्रोत्साहित राशि दिए जाने के नियमों में संशोधन किए जाने के निर्देश दिए, ताकि समय पर इन कलाकारों को लाभ मिल सके.

राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने वाली फिल्मों को किया जाएगा प्रोत्साहित

मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थानी फिल्मों को अनुदान राशि दिए जाने के लिए गठित रिव्यू कमेटी को निर्देश दिए गए हैं कि वह 1 महीने की अवधि में रिव्यू करके अभिशंषा करें. साथ ही इस संबंध में गठित राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा 3 महीने में बैठक पर निर्धारित मानकों पर खरा उतरने वाली फिल्मों को अनुदान राशि दी जाएगी.

बीडी कल्ला ने कहा कि देश में राजस्थानी भाषा करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग बोलते हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, कोलकाता में भी राजस्थानी भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं. वहीं कल्ला ने कहा कि मायड़ भाषा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. साथ ही कहा कि जो कलाकार राजस्थानी भाषा में संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए फिल्मों , फेस्टिवल और सीरियल आयोजित कर रहे हैं सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उन सभी को बढ़ावा दें. इसलिए सरकार ने यह नियम बनाएं हैं और इन नियमों के तहत सभी को अनुदान राशि दी जाएगी.

गौरतलब है कि राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने को लेकर कई बार पहले भी पहल की जा चुकी है, लेकिन जब मंत्री बीडी कला से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details