राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विंग कमांडर अभिनंदन के पिता की फिल्मी कहानी असल जिंदगी में सही साबित हो गई...आप भी पढ़े - फिल्मी कहानी

दुनिया में कुछ ऐसे संयोग हो जाते हैं, जिससे सभी हैरान हो जाते हैं. पाकिस्तानी सेना की कस्डडी में आ चुके विंग कमांडर अभिनंदन की असल कहानी और एक फिल्म की कहानी के मिल जाने का संयोग भी सभी को हैरान कर रहा है.

कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Feb 28, 2019, 2:32 PM IST

जयपुर., साल 2017 में आई मशहूर फिल्म निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म 'कतरू वेलियिदाई' में एक जेट विमान सीमापार गिर जाता है और उसका स्क्वाड्रन लीडर पाकिस्तान की जेल में कैद हो जाता है. स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका एक्टर कार्ति ने निभाई थी और इस फिल्म में अभिनंदन के पिता रिटायर्ड एयर मार्शल एस. वर्तमान ने फिल्म में सलाहकार की भूमिका निभाई थी. अजब संयोग यही है कि असल जिंदगी में भी उनके बेटे के साथ फिल्म की कहानी जैसी घटना हो गई है.

हालांकि फिल्म में एक्टर आखिर में सकुशल अपनी फैमिली के पास लौट आता है. अभिनंदन के पिता को भी पूरा भरोसा है कि उनका बेटा जल्द ही सुरक्षित घर लौट आएगा. अभिनंदन के पिता रिटायरमेंट के बाद से ही चेन्नै के ताम्बरम इलाके के पास एक डिफेंस कॉलोनी में रहते हैं. ऐसे वक्त में कुछ करीबी उनके साथ मौजूद हैं. साथ ही स्थानीय विधायक और सांसद ने उनके परिवार से बात कर उनका हाल जाना है.

बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन के पिता वर्तमान सीनियर ने 1973 में फाइटर पायलट के तौर पर वायुसेना जॉइन किया था. उन्हें 40 तरह के एयरक्राफ्ट्स को चलाने की महारत हासिल है और चार हजार घंटे उड़ान का अनुभव है. करगिल जंग के समय वो ग्वालियर में चीफ ऑपरेशन ऑफिसर थे, जहां उन्होंने मिराज 2000 एयरक्राफ्ट ऑपरेट किया था. वहीं, अमरावती के सैनिक स्कूल में पढ़ाई करने वाले अभिनंदन ने साल 2004 में बतौर फाइटर पायलट भारतीय वायुसेना जॉइन किया था. अभिनंदन की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर तन्वी मारवाह एक रिटायर्ड हेलिकॉप्टर पायलट हैं. उनका एक बेटा भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details