राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर में दो समुदायों के बीच तनाव, धारा 144 लागू - rajasthan

सवाई माधोपुर के एक कस्बे में दो समुदायों में झगड़ा हो गया. बताया जा रहा है कि नवाज के समय एक ट्रैक्टर में डीजे बजाने की बात को लेकर दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए.

सवाई माधोपुर में समुदायों के बीच नवाज को लेकर झगड़ा हो गया

By

Published : May 9, 2019, 3:10 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले के छान कस्बे में उस वक्त तनाव पैदा हो गया जब नवाज के समय एक ट्रैक्टर में डीजे बजाने की बात को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए. नमाज के समय ट्रैक्टर में डीजे बजाना एक समुदाय विशेष के लोगों को नागवार गुजरा. जिसके बाद देखते ही देखते बात काफी आगे बढ़ गई.

सवाई माधोपुर में समुदायों के बीच नवाज को लेकर झगड़ा हो गया

बता दें कि थोड़ी देर की कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में 6 से अधिक लोग घायल हो गए. जिसके बाद कुछ घायलों को बहरावंडा के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं कुछ गंभीर घायलों को सवाई माधोपुर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

झगड़े के कारण कस्बे में तनाव के हालात पैदा हो गए हैं, जिसे देखते हुए कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. झगड़े से उपजे तनाव को लेकर प्रशासन ने कस्बे में धारा 144 लागू कर दी है. फिलहाल कस्बे में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और दोनों समुदाय के लोग काफी बड़ी संख्या में वहां डटे हुए हैं. जबकि पुलिस और प्रशासन दोनों ही समुदाय के लोगों से समझाइश के प्रयास कर रहे हैं. बहरहाल, पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर निगाह बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details