राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में मौताणे की मांग को लेकर अड़े परिजन..पंचायत का दौर जारी - पुलिस

सिरोही के आबुरोड रिको थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पत्थर से कुचल कर युवक की हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है. बता दें कि मृतक के परिजन सैकड़ों की संख्या में सियावा पहुंचे और मौताणे की मांग को लेकर अड़ गए हैं.

हत्या के मामले मे मौताणे की मांग पर अड़े परिजन

By

Published : May 25, 2019, 1:48 PM IST

सिरोही. जिले के आबुरोड रिको थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पत्थर से कुचल कर युवक की हत्या कर दी गई थी. बता दें कि इस मामले ने शनिवार को तूल पकड़ ली है. मृतक के परिजन सैकड़ों की संख्या में सियावा पहुंचे और मौताणे की मांग को लेकर अड़ गए. भारी संख्या में पहुंचे लोगों को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया.

बता दें कि युवक चन्दुलाल गरसिया की शुक्रवार की रात मौत हो गई थी. जिसे लेकर परिजन आक्रोशित हो गए हैं और आदिवासी प्रथा के अनुसार मौताणे की मांग को लेकर चढ़ोतरा करने की मंशा से सैकड़ों लोग लाठी ,तलवार ,भला ,धरिया सहित काई धारदार हथियारों से लैस होकर सियावा पहुंचे.

हत्या के मामले मे मौताणे की मांग पर अड़े परिजन

जिसके बाद मौताणे की मांग करने लगे .जिसपर सियावा के गांव के पक्ष और मृतकों के परिजनों के बीच पंचायत का दौर जारी है. मौताणे की राशि तय होने के बाद परिजनों की ओर से शव को उठाया जायेगा. मामले को देखते हुए रिको सहित आसपास के थानों की पुलिस और आरएसी का जाब्ता वहां तैनात है.

वहीं मामले को लेकर थानाधिकारी चंपा लाल और शहर थानाधिकारी अनिल कुमार मौके पर मौजूद रहे. चम्पालाल ने बताया कि युवक की हत्या किसी बात के विवाद को लेकर साले ने ही हत्या की थी. आरोपी साले और उसके दोस्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details