राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फर्जी लव गुरू स्पेशलिस्ट गिरफ्तार, ब्लैक मैजिक के लव टिप्स देकर ऐंठता था रुपए - Jalandhar

जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी लव गुरु स्पेशलिस्ट को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फर्जी लव गुरु स्पेशलिस्ट जालंधर पंजाब निवासी दीपचंद शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया लवगुरु गूगल पर पंडित योगिनाथ नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों भय दिखाकर रुपए ऐंठने का काम करता था.

फर्जी लवगुरू गिरफ्तार

By

Published : Apr 25, 2019, 11:37 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 11:50 PM IST


जयपुर. राजधानी की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी लव गुरु स्पेशलिस्ट को गिरफ्तार किया है. जालंधर पंजाब निवासी दीपचंद शर्मा गूगल पर पंडित योगिनाथ नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को झांसे में लेकर भय दिखाकर रुपए ऐंठने का काम करता था. पंडित योगी नाथ उर्फ दीपचंद शर्मा युवाओं को ब्लैक मैजिक के नाम पर लव टिप्स देकर रुपए ऐंठने का काम करता था. नाहरगढ़ इलाके में बाबा ने एक युवती को लव टिप्स देकर प्रेमी से मिलाने और विपरीत प्रभाव को दूर करने का लालच देकर 5 लाख 40 हजार रुपये ठगे थे.


प्रोबेशनर आरपीएस संदीप सारस्वत ने बताया कि 12 अप्रैल को नाहरगढ़ थाने में राधा देवी ने 5 लाख 40 हजार रुपये अलमारी से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पुलिस के हाथ एटीएम की पर्चियां लगी. पुलिस ने एटीएम की पर्चियों के मुताबिक एटीएम के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो परिवादिया की बेटी इशिता एटीएम में रुपए डालते नजर आई. जिस पर परिवादीया की बेटी से गहन पूछताछ की तो उसने बताया कि वह किसी लड़के से दोस्ती करना चाहती थी लेकिन लड़के ने दोस्ती करने से मना कर दिया.


इसके बाद युवती ने गूगल पर लव गुरु पंडित को सर्च किया तो योगीनाथ आया. जिसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और अपनी समस्या बताई. इसके बाद पंडित ने समस्या के समाधान के लिए रुपए लगने की बात कही और खाता संख्या का मैसेज किया. इसके बाद युवती ने अपने घर की अलमारी से रुपए निकालकर बाबा के खाते में डलवाने शुरू कर दिए. इसके बाद पंडित योगीनाथ ने युवती को भय दिखाकर माता-पिता को जान का खतरा और दोस्त नहीं मिलने का डर दिखाकर रुपए डलवाता रहा. बाबा लगातार देवताओं और ग्रह रुष्ट होने की बात कहकर भी रुपए डलवाता रहा.


युवती बाबा के भय से और परिवार की सुरक्षा के लिए बाबा के खाते में रुपए डालती रही. ऐसे करते करते युवती ने किस्तों में बाबा के खाते में 5 लाख 40 हजार रुपए डाल दिए. इसके बाद पुलिस ने बाबा का रिकॉर्ड खंगाल कर स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने फर्जी लव गुरु स्पेशलिस्ट दीपचंद शर्मा उर्फ दीप रावल उर्फ पंडित योगीनाथ उर्फ विश्वनाथ को जालंधर पंजाब थाना कैंट जालंधर से गिरफ्तार कर लिया.

फर्जी लवगुरू गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि आरोपी गूगल पर अपना पंडित योगिनाथ लव गुरु स्पेशलिस्ट के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर उसमें प्रेम विवाह, लव मैरिज, वशीकरण, ब्लैक मैजिक, कोर्ट मैटर, बिजनेस, एक्स लव, चाइल्ड ग्रोथ, इंटर कास्ट मैरिज, तंत्र मंत्र स्पेशलिस्ट, कुंडली, हेल्थ प्रॉब्लम की समस्याओं का समाधान के लिए झूठे प्रभोलन देकर जाल में फंसाता था और लोग उसके कहे अनुसार नहीं करते तो उन्हें भय दिखाकर अपने खाते में रुपए डलवा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और फर्जी लव गुरु बाबा से भी पूछताछ जारी है.

Last Updated : Apr 25, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details