राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फिल्मी अंदाज में रेड मारने आई IT की फर्जी टीम गिरफ्तार

स्पेशल 26 मूवी का सीन आज राजधानी जयपुर में सच हो गया जब एक महिला सहित चार लोगों की फर्जी इनकम टैक्स टीम एक व्यापारी के घर पर रेड डालने पहुंची. गैंग में शामिल चार शातिर ठगों ने फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर इनकम टैक्स विभाग के अफसर बनकर प्रॉपर्टी कारोबारी के घर में रेड डाला.

By

Published : Mar 16, 2019, 8:02 PM IST

फिल्मी अंदाज में रेड मारने आई IT की फर्जी टीम गिरफ्तार

जयपुर. स्पेशल 26 मूवी का सीन आज राजधानी जयपुर में सच हो गया जब एक महिला सहित चार लोगों की फर्जी इनकम टैक्स टीम एक व्यापारी के घर पर रेड डालने पहुंची. गैंग में शामिल चार शातिर ठगों ने फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर इनकम टैक्स विभाग के अफसर बनकर प्रॉपर्टी कारोबारी के घर में रेड डाला.


इस दौरान उसके घर से तमाम जेवरात, नगदी और अन्य कीमती सामान जप्त कर लिया. यह पूरी वारदात रिद्धि-सिद्धि चौराहे के पास स्थित आनंद विहार कॉलोनी में घटित हुई. जहां व्यापारी दिनेश शर्मा के घर में चारों शातिर ठग घुसे और खुद को इनकम टैक्स का अधिकारी बताते हुए तमाम जेवरात, नगदी सहित कीमती सामान को जप्त कर लिया. यही नहीं ठगों ने दिनेश शर्मा से उसकी तमाम प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी भी ली और अपने साथ लाए इनकम टैक्स विभाग के कागजों में साइन करवाएं.

फिल्मी अंदाज में रेड मारने आई IT की फर्जी टीम गिरफ्तार

इस दौरान गैंग की महिला सदस्य नेहा ने फोन पर अपनी एक आला अधिकारी से बात करने का नाटक करते हुए मामले को रफा-दफा और हल्का बनाने की एवज में दिनेश शर्मा से 50 लाख रुपए की डिमांड की। जिस पर मामला 15 लाख रुपए में तय हुआ. वहीं गैंग के सदस्यों ने घर में घुसते ही दिनेश व उनकी पत्नी के मोबाइल फोन ले लिए और साथ ही 1 घंटे तक किसी का भी फोन नहीं उठाने को कहा. इस दौरान दिनेश के बेटे व पुत्र वधु ने जब उन्हें फोन किया तो दिनेश ने 1 घंटे बाद बात करने को कहा और फोन काट दिया। जिस पर शक होने पर दिनेश के बेटे ने अपने ससुराल में फोन कर माजरा पता लगाने को कहा.

दिनेश के बेटे के ससुराल वालों ने मामला संदिग्ध देख पुलिस को सूचना दी. जिस पर मानसरोवर और शिप्रापथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दिनेश के मकान से नकदी जेवरात समेट कर निकले गैंग के चारों शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गैंग में शामिल रमन,नेहा, मंगल सिंह और गौरव को गिरफ्तार किया है जो की चारो दिल्ली के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने फर्जी आई कार्ड, नकली पिस्टल, आयकर विभाग के फर्जी दस्तावेज और मोहर आदि समान बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details