डूंगरपुर.जिला अस्पताल में नगर परिषद की ओर से वाटर एटीएम लगाया गया है, ताकि लोगों को शुद्ध और ठंडा पानी मिल सके. इस एटीएम से एक रुपये में एक लीटर पानी मिलता है, लेकिन एटीएम में इन दिनों नकली एक रुपये के सिक्कों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
बता दें कि जब वाटर एटीएम का कैश बॉक्स खोला गया तो इसमें ऐसे ही नकली सिक्के निकले, जो एक रुपये की साइज के हैं. लेकिन इस पर एक रुपये या भारतीय मुद्रा का कोई निशान नहीं है. इस तरह के नकली सिक्के निकलने के बाद अस्पताल प्रशासन आश्चर्यचकित है. वहीं, केवल पानी निकालने के लिए इस तरह के नकली सिक्कों के चलन का मामला भी सामने आ रहा है.
अस्पताल के वाटर एटीएम में निकले 1 रुपये के नकली सिक्के इस तरह के नकली सिक्कों से खराब हो रही मशीन
लोग एक रुपये के सिक्के की जगह नकली गोलाकार साइज के सिक्के का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा प्लास्टिक के गोलाकार टोकन को भी वाटर एटीएम में डाल रहे हैं. जिससे वाटर एटीएम बार-बार खराब होने की शिकायत हो रही है. लेकिन लोग एक रुपया बचाने के चक्कर में नकली सिक्कों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
अस्पताल के आसपास ही ऐसे सिक्के मिलने की संभावना
अस्पताल के वाटर एटीएम से एक रुपये के नकली सिक्के निकलने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अस्पताल के आसपास ही ऐसे नकली एक रुपये की साइज के सिक्के मिल रहे हैं या फिर पानी लेने के लिए ऐसे नकली सिक्कों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन अब ऐसे लोगों पर निगरानी रख रहा है.