राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेल, सड़क के बाद अब गुर्जर आंदोलन का असर हवाई सेवा पर भी.... फ्लाइट का किराया 30 फीसदी तक बढ़ा

रेल, सड़क के बाद अब गुर्जर आंदोलन का असर हवाई सेवा पर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब फ्लाइट का किराया 30 फीसदी तक बढ़ गया है.

जयपुर एयरपोर्ट

By

Published : Feb 12, 2019, 3:06 PM IST

जयपुर. प्रदेश में गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे और सड़क यातायात प्रभावित होता जा रहा है. जिसका असर अब हवाई यातायात पर भी दिख रहा है, क्योंकि आंदोलन के चलते ट्रेनों के आंशिक रद्द और बसों के ठप हो जाने के बाद अब यात्रियों के पास केवल हवाई मार्ग ही बचा है.

ऐसे में जयपुर से बाहर जाने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आंदोलन से पहले जहां यात्रियों को पहले एक वाजिब किराया देना पड़ता था. अब एयर कंपनियों ने अपने किराए में बढ़ोतरी कर दी है. जिसके बाद यात्रियों को अब हवाई यात्रा करने में सोचना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार जहां पहले जयपुर से बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या की बढ़ोतरी को देखते हुए किराए में 30 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है, साथ ही आंदोलन के चलते जयपुर से बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए तत्काल किराये की कीमत तो होश उड़ाने वाली रही है. ऐसे में आज जयपुर से दिल्ली की तत्त्काल फ्लाइट Jet Airways का किराया 16 हजार रुपए रहा. जिससे यात्रियों को बाहर जाने के लिए काफी सोचना पड़ रहा है.

जानिए 12 फरवरी तक किस जगह का कितना किराया

  • जयपुर से दिल्ली- 5000 से 17000 रूपए तक
  • जयपुर से मुम्बई -11000 से 25000 तक
  • जयपुर से कोलकाता-12000 से 27000 तक
  • जयपुर से बंगलुरु - 7000 से 25000 तक
  • जयपुर से हैदराबाद- 9000 से 30000 तक
  • जयपुर से चेन्नई - 10000 से 35000 तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details