अजमेर.ईटीवी भारत ग्रीन भारत की हरा-भरा राजस्थान मुहिम में सहयोगी बनते हुए पर्यावरणविद् डॉ. राजेंद्र तिवारी के साथ ईटीवी भारत की टीम ने अजमेर में लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक किया. इसके लिए अजमेर की पंचशील इलाके में लोगों को पर्यावरण की जानकारी दी गई. साथ ही यह भी बताया गया कि क्षेत्र को हरा-भरा रखने के लिए किस तरह के पौधे कारगर हो सकते हैं. मुहिम के जरिए लोगों को ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से भी आगाह किया गया. साथ ही लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया.
हरा-भरा राजस्थान : ईटीवी भारत की मुहिम को मिला पर्यावरणविदों का साथ...सभी को पौधारोपण के लिए किया प्रेरित
अजमेर में पंचशील इलाके में ईटीवी भारत की हरा-भरा राजस्थान मुहिम में सहयोग देते हुए पर्यावरणविदों ने क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण और पौधारोपण की जानकारी दी. लोगों ने जानकारी पाकर पौधारोपण का न केवल संकल्प लिया बल्कि वे दूसरों को भी मुहिम के तहत पौधारोपण के लिए जागरूक करेंगे.
ईटीवी भारत, ग्रीन भारत की हरा-भरा राजस्थान की मुहिम में सहयोगी डॉ. राजेंद्र तिवारी ने पर्यावरण के महत्व और उसको बचाने के लिए पौधारोपण की आवश्यकता के बारे में लोगों को जानकारी दी. डॉक्टर तिवारी ने बताया कि जीवन के लिए प्राणवायु जरूरी है और प्राणवायु पेड़ पौधों से हमें मिलती है इसलिए हमारे आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा रखना आवश्यक है. उन्होंने कम पानी और गहरे पानी में लगने वाले पौधों की भी जानकारी दी. इसके अलावा घर के भीतर बालकनी, लॉन में कौन से पौधे लगाने चाहिए.
ईटीवी भारत की मुहिम की लोगों ने सराहना की. आने वाले दिनों में मुहिम के जरिए जोरदार पौधारोपण करने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया. लोग मुहिम का हिस्सा बनकर खुश नजर आए बल्कि आवश्यक जानकारी पाकर पौधारोपण के लिए उत्साहित भी दिखे.