राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हम सेना के शौर्य पर नहीं बल्कि विकास और गुड गवर्नेंस पर लड़ रहे हैं चुनाव-राजनाथ सिंह - development and good governance

लोकसभा चुनाव में का हर बड़ा लीडर अपनी चुनावी भाषण में सेना के शौर्य और पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई का जिक्र जरूर करता है, लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि भाजपा सेना के शौर्य पर नहीं बल्कि विकास और गुड गवर्नेंस के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. साथ ही राजनाथ सिंह का यह दावा भी है कि भाजपा पूर्ण बहुमत से यह चुनाव जीत रही है और इसमें भी कोई संदेह नहीं है कि एनडीए को तीन चौथाई बहुमत मिल जाए.

राजनाथ सिंह का बयान

By

Published : Apr 23, 2019, 10:08 AM IST

जयपुर. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जयपुर में प्रेसवार्ता की. अपनी पीसी के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी सेना के शौर्य पर नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर लड़ रही है.

साथ ही कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हुई वायु सेना की कार्रवाई पर कांग्रेस ने सियासत की और सेना की प्रशंसा करने की वजह उस पर सवाल खड़े किए. जिससे विश्व में भारत का पक्ष कमजोर हुआ.

राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35 ए को रिव्यू करने का समय आ गया है. उनके अनुसार अब विपक्ष के कुछ लोग देश में दो प्रधानमंत्री की बात कहते हैं. ऐसे में धारा 370 को रिव्यू करना बेहद जरूरी है. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन भी अब टूट गया है, क्योंकि जब विश्वास ही नहीं बचा तो गठबंधन कैसा.

राजनाथ सिंह का बयान

वहीं राजनाथ सिंह ने सोमवार सुबह बीकानेर में चुनावी सभा को संबोधित किया, लेकिन वहां भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल का विरोध कर रहे देवी सिंह भाटी को राजनाथ सिंह ने कोई बड़ा फैक्टर नहीं माना. राजनाथ सिंह के अनुसार प्रदेश में सकारात्मक माहौल है और जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है इसलिए अर्जुन राम मेघवाल जरूर जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details