राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग सख्त...सरकारी कर्मचारियों के लिए ये खास निर्देश जारी - commision

आचार संहिता लगने के साथ ही लोकसभा चुनाव में छुट्टी कैंसिल कराने के लिए आवेदनों में अचानक से तेजी आ गई है. वहीं, चुनाव विभाग ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए इसके लिए सरकारी कर्मचारियों को खास दिशा-निर्देश जारी किया है.

निर्वाचन विभाग

By

Published : Mar 15, 2019, 5:47 PM IST

जयपुर.आचार संहिता लगने के साथ ही लोकसभा चुनाव में छुट्टी कैंसिल कराने के लिए आवेदनों में अचानक से तेजी आ गई है. वहीं, चुनाव विभाग ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए इसके लिए सरकारी कर्मचारियों को खास दिशा-निर्देश जारी किया है.

जानकारी के अनुसार निर्वाचन विभाग ने कर्मचारियों से संबंधित विभागों के लिए निर्देश जारी करके कहा है कि सिर्फ दुर्घटना, गंभीर बीमारी, मृत्यु और खुद की शादी होने पर ही अवकाश मिल सकता है. हमेशा की तरह चुनाव ड्यूटी कैंसिल कराने के आवेदनों की बढ़ती संख्या के मध्य नजर निर्वाचन विभाग ने यह सख्त रुख अपनाया है.

निर्वाचन विभाग

निर्वाचन विभाग ने कहा है कि अपरिहार्य मामलों पर ही विचार किया जाएगा, उसके अलावा अन्य कारणों से ड्यूटी निरस्त की गई तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, इसके अलावा अपरिहार्य कारणों के अलावा स्वयं के स्तर पर चुनाव ड्यूटी निरस्त कराई तो एससीआर में निर्वाचन विभाग इसको अंकित कर सकेगा. ऐसे कार्मिकों की सूचना कलेक्टर को भेजेगें और कार्मिक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी ड्यूटी कैंसिल कराने वालों की संख्या हजारों में थी ऐसे में जिला प्रशासन चुनाव के समय कर्मचारियों की कमी से झूझता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details