राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के सिरसी गांव में डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बाटें किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र - debt

जयपुर. जिले के सिरसी गांव में किसान ऋण माफी शिविर में 11 किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र बांटे गए हैं. ऋण माफी शिविर का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया.

देखें फोटो

By

Published : Feb 8, 2019, 3:36 PM IST

सिरसी गांव में ऋण माफी शिविर में जिन 11 किसानों को प्रणाम प्रमाण पत्र दिए गए उसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. शिविर में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नाथी देवी को ₹ 40343.80, प्रेम देवी को ₹19007, छोटू रेगर को ₹ 24189, लक्ष्मी नारायण यादव को ₹19066 80, छीतरमल जाट को ₹20121. 80, लल्लू राम मीणा को ₹48912, भेरू लाल गुर्जर को ₹32226. 80 भैरू राम यादव को ₹49227. 80, बाबूलाल जाट को ₹49226. 80 प्रभु लाल सैनी को ₹20189 और सोहन लाल यादव को ₹50188. 80 के ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे.

देखें वीडियो

सीएम अशोक गहलोत सरकार ने 30 नवंबर 2018 तक 24 लाख किसानों का सरकारी बैंकों का ऋण माफ कर किया था. इस ऋण को माफ करने में करीब ₹10000 करोड रुपए खर्च होंगे. 24 लाख 44 हजार किसानों में 16 लाख किसान लघु और सीमांत किसान शामिल हैं जिनके पास 0 से 2 हेक्टेयर तक जमीन है वहीं 8.5 लाख किसान ऐसे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन है.

आपको बता दें कि प्रदेश में गुरुवार से किसान ऋण माफी शिविर शुरू हो गए हैं सभी 33 जिलों में गुरुवार को ऋण माफी शिविर लगाया गए. जयपुर में इसकी शुरुआत सिरसी गांव से हुई जहां उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details