राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीजीपी ने माना क्राइम के आंकड़ों में हुई बढ़ोतरी, फिर भी फेलियर की जगह बता रहे उपलब्धि - DGP Kapil Garg

सीएम अशोक गहलोत की ओर से पुलिस मुख्यालय में अपराध समीक्षा बैठक लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डीजीपी कपिल गर्ग ने कहा कि प्रदेश में क्राइम के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है...

क्राइम के आंकड़ों में हुई बढ़ोतरी- डीजीपी कपिल गर्ग

By

Published : Jun 11, 2019, 8:58 PM IST

जयपुर . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पुलिस मुख्यालय में अपराध समीक्षा बैठक लेने के बाद डीजीपी कपिल गर्ग ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश में क्राइम के आंकड़ों में काफी बढ़ोतरी हुई है. क्राइम के आंकड़ों में हुई बढ़ोतरी को वह पुलिस महकमे का फेलियर ना मानते हुए उपलब्धि के रूप में देखते हैं.

क्राइम के आंकड़ों में हुई बढ़ोतरी- डीजीपी कपिल गर्ग

डीजीपी कपिल गर्ग ने कहा कि संभवतः राजस्थान प्रदेश में पहला ऐसा राज्य है, जहां पर सबसे ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं. इस बात पर डीजीपी कपिल गर्ग ने फक्र जताते हुए कहा कि पूरे देश में 25% से भी कम केस पुलिस दर्ज करती है, लेकिन राजस्थान में अगर इस आंकड़े की बात की जाए तो वह अन्य प्रदेशों की तुलना में काफी ज्यादा है. डीजीपी कपिल गर्ग ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराधों के आंकड़ों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. अब एसपी ऑफिस में भी एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद से प्रदेश की जनता में पुलिस महकमे के प्रति विश्वास और भी ज्यादा मजबूत होगा.

डीजीपी कपिल गर्ग ने कहा कि जब प्रदेश में मामले ज्यादा दर्ज होंगे तो पुलिसकर्मियों को भी ज्यादा काम करना होगा और इसके लिए अतिरिक्त संसाधनों की भी आवश्यकता पुलिस महकमे को पड़ेगी. अतिरिक्त संसाधनों की पूर्ति के लिए सरकार पुलिस महकमे का पूरा साथ देगी. इसके साथ ही डीजीपी कपिल गर्ग ने बजरी गैंग, शराब माफिया और जमीन माफियाओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई किए जाने को लेकर जनता को आश्वस्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details