जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में 80 साल की वृद्धा और उसकी बेटी पिछले 2 साल से न्याय का इंतजार कर रही है. अपनी जमीन से भू-माफिया का कब्जा हटवाने के लिए पीड़िता कई बार पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा चुकी है. लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता. पीड़ित पक्ष का कहना है कि मामले को 2 साल बीत चुके हैं. लेकिन पुलिस आश्वासन देकर बात टाल रही है.
80 वर्षीय वृद्धा को 2 साल से न्याय का इंतजार...अब डीजीपी ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन
राजधानी में 80 साल की वृद्धा और उसकी बेटी पिछले 2 साल से न्याय का इंतजार कर रही है. पीड़ित पक्ष कई बार पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा चुका है. लेकिन उसकी जमीन से भू-माफिया का कब्जा नहीं हटा. अब उन्होंने डीजीपी से मुलाकात कर उन्हें मामले की जानकारी दी है.
हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था मामला
पीड़िता की बेटी का कहना है कि उसकी 80 वर्षीय मां केसर देवी के अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए भू-माफिया भंवरलाल, शंकरलाल और बाबूलाल ने कागजात पर अंगूठा लगवाकर जमीन अपने नाम करा ली. इस बात की जानकारी होने पर मुहाना थाने में मामला दर्ज कराने आए. लेकिन पुलिस ने केस तक दर्ज नहीं किया. बाद में हाईकोर्ट की दखलअंदाजी के बाद मामला तो दर्ज कर लिया. लेकिन आज तक कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की.
डीजीपी ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन
पीड़िता का कहना है कि न्याय की आस में कई बार पुलिस के बड़े अधिकारियों से मिले. लेकिन हर बार उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर वापस भेज दिया जाता है. ऐसे में अब डीजीपी कपिल गर्ग से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी है. और उन्होंने जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.