राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में दिव्यांगों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री का पुतला जलाया - handicapped

जोधपुर. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर आज सत्य प्रेम करुणा सेवा संस्थान की के बैनर तले दिव्यांगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री मास्टर भंवरलाल का पुतला दहन किया. पुतला दहन के समय एक दिव्यांग आग की चपेट में आ गया.

मंत्री भंवर लाल के खिलाफ दिव्यांगों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 28, 2019, 5:44 PM IST

जोधपुर में आज जिला कलेक्ट्रेट के बाहर दिव्यांगों ने मंत्री मास्टर भंवरलाल का पुतला दहन किया गया. साथ ही सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की. सत्य प्रेम करुणा सेवा संस्थान के अध्यक्ष हुकमाराम ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पहले दिव्यांगों को वादा किया था कि वह पंचायती राज चुनाव एवं निकाय चुनाव में दिव्यांगों को आरक्षण देंगे, और उनकी पेंशन में बढ़ोतरी करेंगे. लेकिन सरकार आने के बाद कांग्रेस द्वारा हम से किया गया वादा पूरा नहीं किया गया है. जिसके चलते आज जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

मंत्री भंवर लाल के खिलाफ दिव्यांगों का प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री मास्टर भंवरलाल ने 25 फरवरी को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के अंत में प्रेस वार्ता में कहा था कि राजनीति में दिव्यांगों को आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है. उनकी इस टिप्पणी को लेकर भी दिव्यांग नाराज दिखे और मुख्यमंत्री से मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल को हटाने की मांग की है. इसके अलावा दिव्यांगों ने ज्ञापन के मार्फत सरकार को चेतावनी भी दे डाली कि अगर हमारी 8 मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सरकार खामियाजा भुगतने को तैयार रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details