कोटा. विधानसभा चुनावों में हमने आपके उम्मीदवारों के संपत्ति के ब्यौरों को आपके सामने पेश किया अब लोकसभा चुनाव है तो उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आपके उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा आपको बताते हैं. तो बात करते हैं आज कोटा-बूंदी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राम नारायण मीणा की.
कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राम नारायण मीणा ने 8 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया. इसके साथ उन्होंने जो शपथ पत्र पेश किया है. जिसमें उन्होंने अपनी और पत्नी संपत्ति 8 करोड़ 1 लाख 57 हजार 459 रुपए बताई है. इस हिसाब से भी कोटा-बूंदी के सांसद और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के शपथ पत्र की संपत्ति से लगभग दोगुनी है. जबकि रामनारायण मीणा हर भाषण में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला को पूंजीपति बताते हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी राम नारायण मीणा के पास खुद की चल अचल संपत्ति 4 करोड़ 10 लाख 635 रुपए है. जबकि उनकी पत्नी पुष्पा मीणा 3 करोड़ 46 लाख 76 हजार 611 रुपए की मालिक है.
इसके साथ ही मीणा ने बताया कि उनके पास नगद के रूप में नौ लाख 33 हजार 362 रुपए हैं और उनकी पत्नी के पास 9 लाख 49 हजार 91 रुपए हैं. इसके अलावा दोनों के पास संयुक्त रूप से दो लाख 85 हजार 530 रुपए भी हैं. इसके साथ ही राम नारायण मीणा के पास 10 बैंक खाते हैं. मीणा के पास में 25 हजार 500 रुपए की किताबें भी है.
24 लाख रुपए के जेवरात
कांग्रेस प्रत्याशी मीणा के हलफनामे के अनुसार उनके पास 200 ग्राम जेवराती सोना और उनकी पत्नी पुष्पा के पास 500 ग्राम जेवराती सोना है. वहीं 2 किलो चांदी भी उनके पास है. जिनकी कुल कीमत करीब 23 लाख 78 हजार रुपए है.
जबकि भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने हलफनामे में बताया था कि उनके पास 50 ग्राम सोना और 8.748 किलो चांदी है. वहीं उनकी पत्नी डॉ. अमिता बिरला के पास करीब 807 ग्राम सोना, 58 ग्राम डायमंड और 10 किलो चांदी है. जिनकी कुल कीमत 36 लाख 91 हजार रुपए है.
1 करोड़ 86 लाख रुपए के तीन मकान और 3 प्लॉट
राम नारायण मीणा के पास में बूंदी के खोजा गेट और जयपुर के प्रताप नगर में एक मकान है. दोनों की कुल कीमत 90 लाख रुपए है वहीं उनकी और पत्नी के बीच संयुक्त रूप से जयपुर में फ्लैट भी है जिसकी कीमत 35 लाख रुपए है. इसके साथ ही मीणा के पास कोटा के रंगबाड़ी और जोधपुर के कुड़ी भगतासनी में प्लाट है. जिसकी कुल कीमत वर्तमान में 50 लाख 50 हजार रुपए दर्शाई गई है. वहीं उनकी पत्नी के पास में बूंदी की नवजीवन कॉलोनी में प्लॉट है जिसकी कीमत 10 लाख 20 हजार रुपए दर्शाई गई है.