राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेता जी रो बहीखातो : ज्योति खंडेलवाल, जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. ऐसे में प्रत्याशियों के पास कितनी संपत्ति है. उनकी संपत्ति पिछले चुनावों में दायर हलफनामें की तुलना में कितनी बढ़ी. इन्हीं सबको लेकर आपके लिए पेश है हमारी खास पेशकश नेताजी रो बहीखातो.

ज्योति खंडेलवाल, जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Apr 12, 2019, 12:20 PM IST

जयपुर. विधानसभा चुनावों में हमने आपके उम्मीदवारों के संपत्ति के ब्यौरों को आपके सामने पेश किया अब लोकसभा चुनाव है तो उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आपके उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा आपको बताते हैं. तो बात करते हैं आज जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल की.

जयपुर जिले की जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के पास ना तो वाहन है और ना कोई प्रॉपर्टी है. ज्योति खंडेलवाल ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. शपथ पत्र के अनुसार ज्योति खंडेलवाल पर बैंक का साढ़े 21 लाख रुपये का कर्ज है.

ज्योति खंडेलवाल ने हाल ही में पीएचडी की डिग्री भी ली है. ज्योति खंडेलवाल ने शपथ पत्र में बताया है कि उन पर कोई आपराधिक केस नहीं है. ज्योति खंडेलवाल की कुल संपत्ति 30 लाख 86 हजार 686 रुपये और उनके पति की संपत्ति 48 लाख 72 हजार 936 रुपए की है. यानी ज्योति खंडेलवाल और उनके पति की कुल संपत्ति 79 लाख 59 हजार और 622 रुपए की है.

जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल की संपत्ति ब्योरा

उनके पास जो गहने हैं, उनकी कीमत 14 लाख 45 हजार बताई गई है. उनके पास कोई वाहन भी नहीं है और अचल संपत्ति भी नहीं है. ज्योति खंडेलवाल ने बैंक से 21 लाख 50 हजार का लोन लिया हुआ है. उनके पास नकदी भी 2 लाख 60 हजार रुपए है.

ज्योति खंडेलवाल ने 20,676 रुपये शेयर में निवेश किए हुए हैं. इसके अलावा 6,28,675 की एलआईसी है और सात लाख 25 हजार 993 रुपये बैंक में जमा है. ज्योति खंडेलवाल के पति के बैंक में कुल जमा राशि 3 लाख 44 हजार 477 रुपए है. ज्योति खंडेलवाल ने 2017-18 में 65,390 रुपये का इनकम टैक्स दिया है. पति की आमदनी 37,650 रुपये दिखाई गई है. पति के पास नगद राशि एक लाख 50 हजार रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details