राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेता जी रो बहीखातो : दुष्यंत सिंह, झालावाड़-बारां से बीजेपी प्रत्याशी - Jhalawar

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. ऐसे में प्रत्याशियों के पास कितनी संपत्ति है. उनकी संपत्ति पिछले चुनावों में दायर हलफनामें की तुलना में कितनी बढ़ी. इन्हीं सबको लेकर आपके लिए पेश है हमारी खास पेशकश नेताजी रो बहीखातो.

दुष्यंत सिंह, बारां-झालावाड़ से बीजेपी प्रत्याशी

By

Published : Apr 11, 2019, 12:44 PM IST

Updated : Apr 12, 2019, 11:34 AM IST

झालावाड़. विधानसभा चुनावों में हमने आपके उम्मीदवारों के संपत्ति के ब्यौरों को आपके सामने पेश किया अब लोकसभा चुनाव है तो उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आपके उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा आपको बताते हैं. तो बात करते हैं आज झालावाड़-बारां से बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह की.

झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद रहे वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह ने चौथी बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया. नामांकन पत्र में प्रस्तुत की गई जानकारी के अनुसार पिछले 5 सालों में दुष्यंत सिंह की संपत्ति सालाना 2 करोड़ के हिसाब से बढ़ी है.

दुष्यंत सिंह की पिछले लोकसभा चुनाव में कुल संपत्ति 6 करोड़ 93 लाख 8 हजार 39 रुपये थी जो इस लोकसभा चुनाव तक बढ़कर 16 करोड़ 78 लाख 2 हजार 674 रुपये हो गई है.

दुष्यंत सिंह के आशी इंडिया ग्लास लिमिटेड, सुंदरम फास्टनर लिमिटेड, नियंत हेरिटेज होटल प्राइवेट लिमिटेड, नियंत फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड, दीवी लेबोरेटरी लिमिटेड और धौलपुर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड में शेयर है जबकि उनकी पत्नी के चार कंपनियों में शेयर हैं. दोनों के शेयरों की कुल कीमत 58 लाख 6 हजार 250 रुपये हैं.

बारां-झालावाड़ से बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह की संपत्ति का ब्योरा

दुष्यंत सिंह के पास एक ट्रैक्टर और दो मर्सडीज कार भी है. जिनकी कुल कीमत 69 लाख 75 हजार रुपये बताई गई है. इसके अलावा उनके पास लगभग ढाई किलो सोना है. जिसकी कीमत लगभग 82 लाख 67 हजार 800 है. वहीं उनकी पत्नी निहारिका राजे के पास भी सोने चांदी के आभूषण हैं जिनकी कीमत एक करोड़ 18 लाख 14 हजार 940 रुपये है.

दुष्यंत सिंह की अचल संपत्ति में इस बार जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है जहां पिछले लोकसभा चुनाव तक उनके पास 15 एकड़ जमीन थी जिसकी कीमत 12 लाख 50 हजार थी वहीं अबकी बार उनके पास 33.80 एकड़ जमीन है जिसकी कुल कीमत 27 लाख 50 हजार है. दुष्यंत सिंह के पास झालावाड़ व धौलपुर में जमीन है जबकि उनकी पत्नी के पास यूपी के झांसी जिले में जमीन है. दुष्यंत सिंह की कुल संपत्ति कुल अचल संपत्ति 1 करोड़ 70 लाख थी जो अब बढ़कर 8 करोड़ 27 लाख 50 हजार की हो गई है.

इसके पीछे सबसे बड़ा कारण दुष्यंत सिंह का मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में लिया गया वाणिज्यिक भवन है जिसका मूल्य 4 करोड़ 50 लाख रुपये है.

Last Updated : Apr 12, 2019, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details