राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेता जी रो बहीखातो : भागीरथ चौधरी, अजमेर से बीजेपी प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. ऐसे में प्रत्याशियों के पास कितनी संपत्ति है. उनकी संपत्ति पिछले चुनावों में दायर हलफनामें की तुलना में कितनी बढ़ी. इन्हीं सबको लेकर आपके लिए पेश है हमारी खास पेशकश नेताजी रो बहीखातो.

By

Published : Apr 11, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 3:43 PM IST

भागीरथ चौधरी, अजमेर से बीजेपी प्रत्याशी

अजमेर. विधानसभा चुनावों में हमने आपके उम्मीदवारों के संपत्ति के ब्यौरों को आपके सामने पेश किया अब लोकसभा चुनाव है तो उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आपके उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा आपको बताते हैं. तो बात करते हैं आज अजमेर से बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की.

अजमेर से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार भागीरथ चौधरी को पहली बार टिकट मिला है. इससे पहले चौधरी किशनगढ़ से दो बार विधायक रह चुके हैं. 2014 विधानसभा चुनाव से 2019 के लोकसभा चुनाव के दरमियान चौधरी की संपत्ति में काफी बढ़ोतरी हुई है.

अजमेर से बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की संपत्ति का ब्योरा

वर्तमान में चौधरी के पास नगद एक करोड़ 46 लाख रुपए हैं. निर्वाचन विभाग को दिए संपत्ति के ब्योरे स्वर्ण गहनों का बाजार मूल्य दर्शा नहीं रखा है हालांकि स्वर्ण आभूषणों का वजन इसमें बता रखा है. चौधरी के पास 3 किलो 400 ग्राम सोने के गहने है, इसके अलावा चौधरी के पास 6 करोड़ 58 लाख रुपए की जमीनें हैं. वहीं उनकी पत्नी की संपत्ति 24 लाख 88 हजार है. यह तो था बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की वर्तमान संपत्ति की जानकारी.

अजमेर से बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की संपत्ति का ब्योरा

अब देखते हैं वर्ष 2013 में चौधरी की संपत्ति का ब्यौरा. चौधरी ने तीसरा विधानसभा चुनाव किशनगढ़ से ही लड़ा था. निर्वाचन विभाग को दिए संपत्ति के ब्यौरे में चौधरी ने 2 लाख 65 हजार रुपए नगद, 3 करोड़ 54 लाख रुपए की जमीन बताई थी. वहीं 22 ग्राम स्वर्ण आभूषण दर्शाए थे. इस दौरान उनकी पत्नी के बैंक खाते में 32000 रुपए बताए गए थे. वहीं एक करोड़ से अधिक रुपए निवेश में भी दर्शाए गए.

Last Updated : Apr 11, 2019, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details