राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई...15 लाख के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 443 ग्राम सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. लगातार बढ़ रही तस्करी को देखते हुए कस्टम आयुक्त सुभाष अग्रवाल इन केसों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

By

Published : Jun 25, 2019, 9:08 PM IST

जयपुर. राजधानीजयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर एक बार फिर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और सोने के तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए तस्कर के पास से कुल 443 ग्राम सोना कस्टम विभाग ने बरामद किया है. आपको बता दें कि तस्कर दुबई से ओमान एयरवेज की फ्लाइट से सोने को जयपुर लेकर आ रहा था. लेकिन, जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को शक हो जाने पर व्यक्ति की तलाशी ली गई, तो उसके पास से 443 ग्राम सोना बरामद हुआ. जिसकी कुल कीमत 15 लाख 37 हजार बताई जा रही है.

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई

वहीं तस्कर फजलुर रहमान अपने आप को कर्नाटक के भटकल का रहने वाला बता रहा है. ऐसे में अभी कस्टमर विभाग के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं, तो वहीं स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है. जिसके बाद तस्कर को स्थानीय पुलिस को सुपुर्द करा दिया जाएगा और पुलिस के द्वारा तस्कर से पूछताछ की जाएगी. जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी की बढ़ रही वारदातों को देखते हुए कस्टम आयुक्त सुभाष अग्रवाल अब खुद मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले भी एक ऐसा ही केस सामने आया था, जिसके अंतर्गत तस्कर अपनी पैंट के अंदर सोना छुपा कर ले कर आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details