चूरू. प्रत्याशी घोषित होने के बाद बलवान पूनिया ने कहा कि वे लोकसभा का चुनाव केवल किसान मजदूर और गरीब की आवाज संसद में उठाने के लिए लड़ रहे हैं. कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि हम किसी को हराने या किसी की जीत का अंतर कम करने के चुनाव लड़ रहे हैं यह सरासर गलत है.
पूनिया ने कहा कि ऐसा ही आरोप उन पर 2008 में भी लगा था. जब उन्होंने भादरा से विधायक का चुनाव लड़ा था लेकिन इसका जवाब उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में दे दिया है. आज मैं भादरा से विधायक हूं पहला चुनाव भी मैंने जनता की आवाज विधानसभा में उठाने के लिए लड़ा था ना की किसी को हराने या किसी की जीत का अंतर कम करने के लिए.
पूनिया ने कहा हम पूरी ताकत के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. इस लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्रों में से 5 में हमने चुनाव लड़ा है. चूरू की जनता परिवर्तन देखना चाह रही है और वह परिवर्तन करने की ताकत सीपीआईएम में ही है. किसान मजदूर, युवा और गरीब के साथ मिलने के कारण हम यह चुनाव जीतने में कामयाब होंगे.
बलवान पूनिया सीपीआईएम के प्रत्याशी सीपीआईएम के लोकसभा क्षेत्र में वोट बैंक के सवाल पर पूनिया ने कहा अभी हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें भादरा से 82 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. इससे साबित होता है की लोग उनकी पार्टी का समर्थन करते हैं. पूनिया ने कहा कि वे जितने पर संसद में किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की मांग करेंगे. इसके साथ ही लोकसभा क्षेत्र में नहर का पानी भी लेकर आएंगे.