राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस 10 सीटों पर नए चेहरे उतारेगी....ये हैं वो संभावित नाम - Kota

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान ना तो अभी बीजेपी ने किया है और ना ही कांग्रेस ने. लेकिन कयासों का दौर अंतिम चरण में हैं. कांग्रेस की ओर से खबर आ रही है कि 8 से 10 सीटों पर राजस्थान में कांग्रेस नए चेहरों को मौका देगी. कौन होंगे ये चेहरे आइए जानते हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 18, 2019, 2:53 PM IST

कांग्रेस की ओर से जिन सीटों प नए चेहरों की बात हो रही है. उनमें से आइए देखते हैं कि किस सीट से कौन दावेदार है.

  • गंगानगर - बनारसी मेघवाल
  • चूरू- कृष्णा पुनिया, हमिदा बेगम, जयदीप डूडी, रफीक मंडेलिया, पवन गोदारा
  • जोधपुर- जसवंत विश्नोई, वैभव गहलोत
  • जालोर-सिरोही - वैभव गहलोत, सुपारस भण्डारी, रतन देवासी
  • कोटा - हरीमोहन शर्मा, एकता धारीवाल, रत्ना जैन, पूनम गोयल
  • अजमेर - रामचंद्र चौधरी, धर्मेंद्र राठोड़, गोपाल बहेती, भूपेन्द्र राठोड़
  • भरतपुर - रतन सिंह, सुरेश यादव, डॉ. अरविंद वर्मा, निर्भय जाटव
  • राजसमंद - धर्मेंद्र राठोड़, बालेंदू सिंह, राजेश कुमावत


इनमें से अधिकांश नए चेहरे हैं साथ ही इनका पहला लोकसभा चुनाव होगा. इनमें से कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने नाम फाइनल कर इलेक्शन कमेटी को भेज दिया है. संभावना है कि होली के बाद या फिर अप्रैल पहले हफ्ते में पहली लिस्ट जारी हो जाएगी. इस लिस्ट में राजस्थान में होने वाले पहले चरण की सीटों के दावेदारों के नाम होने की संभावना है.


वहीं कांग्रेस की ओर से कई नियम बनाए गए थे जिसके तहत विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री या फिर उनके परिजनों को टिकट नहीं दिया जाएगा. लेकिन एयर स्ट्राइक के बाद बदले माहौल के बाद कांग्रेस ने नियम बदलकर 7 सीटों पर ऐसे मंत्रियों, विधायकों को मौका मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details