राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर ने भरा नामांकन - Congress

राजसमंद लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर ने शनिवार अपना नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान उनके साथ भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, मंत्री उदयलाल आंजना मौजूद रहे.

राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर ने भरा नामांकन

By

Published : Apr 6, 2019, 4:31 PM IST

राजसमंद. नामांकन प्रक्रिया से पहले 100 फिट स्थित मंगलम पैलेस के पास सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्टी नेता पहुंचे और वहां से रैली के रूप में जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा लिए हुए नारे लगाते हुए चल रहे थे.


नामांकन के बाद देवकीनंदन गुर्जर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस देश को बहुत कुछ दिया है गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने पिछले 5 सालों में सिर्फ भाषण बाजी की वहीं कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने जो घोषणा पत्र जारी किया है. उसमें सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर हमारा घोषणा पत्र बनाया गया है वहीं गुर्जर ने कहा कि गरीब व्यक्तियों के लिए 72000 रुपए साल के देने का जो वादा किया है उससे गरीबी को भारत से हटाने में बहुत बड़ा योगदान होगा.

राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर ने भरा नामांकन


वहीं गुर्जर ने कहा कि आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस के नेताओं ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया वही हम लोग लोकसभा चुनाव जीतेंगे. आपको बता दें कि इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कांग्रेस के स्टार प्रचारक और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, चिकित्सा मंत्री राहुल शर्मा वहीं राजसमंद प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना भी सभा को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details