जयपुर.लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी है. जहां एक ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अब भी अपना इस्तीफा वापस लेने को तैयार नहीं है तो वहीं राजस्थान में भी मंत्री लालचंद कटारिया के कथित इस्तीफे के बाद राजनीतिक भूचाल आया हुआ है.
बता दें कि इसी के चलते एक के बाद एक मंत्रियों नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व के सामने सबसे बड़ी चुनौती है राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाना. इसे लेकर अब बुधवार को राजस्थान कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस पदाधिकारियों और विधायकों की संयुक्त बैठक होगी.
बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा जो एआईसीसी को भेज दिया जाएगा. इस प्रस्ताव में लिखा जाएगा कि राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहे. कहा जा रहा है कि इस तरीके का प्रस्ताव देश की सभी कांग्रेस कमेटियों की ओर से भेजा जाएगा.