जयपुर. आजकल पार्टियों में एक नई परंपरा चली है जो नेता 70 साल पार कर जाते हैं उनकी टिकट पर उम्र के नाम की तलवार लटकने लग जाती है लेकिन राजस्थान कांग्रेस की 25 लोकसभा प्रत्याशियों में से दो नेता ऐसे हैं जो 70 साल की उम्र पार करने के बाद भी अपने जिताऊ होने के दमखम के चलते टिकट लेने में सफल रहे हैं.
यह नेता है कांग्रेस के टोंक-सवाई माधोपुर से नमो नारायण मीणा और कोटा से राम नारायण मीणा, दोनों ही 70 साल की उम्र पार कर चुके हैं. इनमें से राम नारायण मीणा को तो पार्टी में विधानसभा चुनाव में भी टिकट दिया था. जब खुल कर कहा जा रहा था कि इस बार 70 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा और रामनारायण मीणा ने विधानसभा चुनाव में पीपल्दा विधानसभा से जीत भी दर्ज की थी.
इसके बाद एक बार फिर लोकसभा चुनाव में रामनारायण मीणा को विधायक रहते हुए भी टिकट देना पड़ा क्योंकि पार्टी को उनका विकल्प ही नहीं मिला वहीं नमो नारायण मीणा की बात करें तो पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके नमो नारायण मीणा वह पहले नेता थे जिन्होंने कांग्रेस के आला नेताओं की बड़ी बैठक में यह ऐलान कर दिया था कि वह इस बार टोंक सवाई माधोपुर की सीट से चुनाव लड़ेंगे हालांकि 25 सीटों में से कई सीटें ऐसी भी है जिनकी आयु 60 से 65 वर्ष हो चुकी है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा टोंक-सवाई माधोपुर और कोटा के कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर हो रही है.