जयपुर.राजस्थान में मंगलवार को कांग्रेस की राजनीति में अशोक गहलोत के एक साक्षात्कार की चर्चा हो रही है जिसमे उन्होंने जोधपुर से हार की जिम्मेदारी सचिन पायलट को लेने की बात कही है. पायलट फिलहाल इस मामले पर कुछ बोल नही रहे है.
पायलट से मिलने के बाद बोले कांग्रेस विधायक...हार की जिम्मेदारी सामूहिक - Sophia Jubber
अशोक गहलोत के जोधपुर की हार की जिम्मेदारी पायलट को लेने के सवाल पर कांग्रेस विधायक मुरारी मीणा और साफिया जुबेर ने कहा कि हार की जिम्मेदारी सामूहिक है, किसी एक व्यक्ति की नहीं हो सकती है.
हार की जिम्मेदारी सामूहिक- कांग्रेसी विधायक
लेकिन पायलट से मुलाकात करके निकले विधायक साफिया जुबेर और मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हार की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति की नही हो सकती है ये सामूहिक जिम्मेदारी है.